Recent Posts

Breaking News

महाकुंभ में मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान, इस शेड्यूल के हिसाब से लगाई जाएगी डुबकी

 

Makar Sankranti Amrit Snan
Makar Sankranti Amrit Snan: मकर संक्रांति का अमृत स्नान

Makar Sankranti Amrit Snan news: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत के बाद अब सभी की नजरें 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान पर हैं. इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए मेला प्रशासन ने परंपरागत शेड्यूल और अखाड़ों के क्रम के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

पौष पूर्णिमा के बाद अमृत स्नान का इंतजार

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के शांतिपूर्ण समापन के बाद श्रद्धालु मकर संक्रांति के अमृत स्नान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. महाकुंभ में यह स्नान सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के साधु-संत और श्रद्धालु परंपरागत तरीके से संगम में डुबकी लगाते हैं.

महानिर्वाणी अखाड़े से होगा स्नान का शुभारंभ

अखाड़ों की परंपरा के अनुसार, सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अमृत स्नान करेगा. यह अखाड़ा सुबह 5:15 बजे अपने शिविर से प्रस्थान करेगा और 6:15 बजे घाट पर पहुंचेगा. स्नान के लिए इसे 40 मिनट का समय दिया गया है. स्नान के बाद यह 7:55 बजे तक शिविर लौट आएगा.


निरंजनी और आनंद अखाड़ों का स्नान

महानिर्वाणी अखाड़े के बाद श्री तपोनिधि पंचायती निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद संगम में डुबकी लगाएंगे. ये अखाड़े सुबह 6:05 बजे शिविर से निकलेंगे और 7:05 बजे घाट पर पहुंचेंगे. इनका स्नान 40 मिनट तक चलेगा.

संन्यासी अखाड़ों की बारी

तीसरे क्रम में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा, और श्री पंचाग्नि अखाड़ा स्नान करेंगे. ये अखाड़े सुबह 7:00 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे और 8:00 बजे घाट पर स्नान करेंगे. स्नान के बाद ये 9:40 बजे तक वापस शिविर पहुंच जाएंगे.


बैरागी अखाड़ों का पारंपरिक स्नान

इसके बाद बैरागी अखाड़ों का स्नान शुरू होगा. इनमें सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा स्नान करेगा. यह सुबह 9:40 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा और 10:40 बजे घाट पर पहुंचेगा. इसी क्रम में अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी और अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े भी स्नान करेंगे.

उदासीन अखाड़ों का क्रम

अमृत स्नान के अगले चरण में उदासीन अखाड़े संगम में डुबकी लगाएंगे. इसमें उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा और श्री पंचायती नया उदासीन निर्वाण अखाड़ा शामिल हैं. इनका स्नान क्रम दोपहर के समय निर्धारित किया गया है.


अंत में निर्मल अखाड़े का स्नान

अमृत स्नान के समापन पर श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा संगम में डुबकी लगाएगा. यह अखाड़ा दोपहर 2:40 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा और 3:40 बजे घाट पर पहुंचेगा. स्नान के बाद यह 5:20 बजे तक अपने शिविर लौटेगा.

मेला प्रशासन की विशेष तैयारियां

मकर संक्रांति और वसंत पंचमी के लिए जारी इस अमृत स्नान शेड्यूल में मेला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा है. सभी अखाड़ों को उनके स्नान समय और क्रम की जानकारी दे दी गई है. घाटों पर सुरक्षा, साफ-सफाई और भीड़ प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर

यह अमृत स्नान सनातन परंपराओं और आस्था का प्रतीक है. लाखों श्रद्धालु और साधु-संत संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगाकर मोक्ष की प्राप्ति और जीवन को धन्य करने की उम्मीद के साथ इस महायोजन में शामिल होंगे.

No comments