Recent Posts

Breaking News

आगरा के अरशद ने लखनऊ में अपनी चार बहनों और मां को मार डाला, उसकी असली कहानी तो अब पता चली

 

Lucknow, Lucknow News, Agra, Lucknow Crime, Lucknow Police, UP Crime, UP Police, Lucknow Police, Agra Crime, UP News
Lucknow, Lucknow News, Agra, Lucknow Crime, Lucknow Police, UP Crime, UP Police, Lucknow Police, Agra Crime, UP News

UP News: लखनऊ के नाका इलाके के होटल शरनजीत में हुए सामूहिक हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद अरशद (24) ने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी. उसने इस जघन्य अपराध को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने अपने क्षेत्र के कुछ लोगों को इसका जिम्मेदार ठहराया है.  

क्या हुआ था उस रात?

आगरा के इस्लाम नगर का रहने वाला अरशद 30 दिसंबर को अपने परिवार के साथ अजमेर होते हुए लखनऊ पहुंचा था। उसने अपने परिवार के सात लोगों को लखनऊ के होटल शरनजीत के कमरा नंबर 109 में ठहराया. वहां 31 दिसंबर की रात उसने अपने पिता बदर की मदद से मां और चार बहनों का कत्ल कर दिया. 

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में मां आस्मा (45) और बहनें आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), और रहमीन (18) शामिल हैं. हत्या के लिए उसने गला घोंटने, दुपट्टा कसने और सर्जिकल ब्लेड से नस काटने जैसी तकनीकें इस्तेमाल कीं.

हत्या के पीछे का सच

अरशद ने अपने वीडियो में मोहल्ले के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि ये लोग उसकी संपत्ति हड़पना चाहते थे और उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. उनका मकान छीन लिया गया, और पूरा परिवार फुटपाथ पर सोने को मजबूर था. 

वीडियो में अरशद कहता है, "हमारे पास घर के कानूनी दस्तावेज थे, लेकिन उन लोगों ने हमारा घर छीन लिया. हम इसे एक मंदिर बनाना चाहते थे और अपना धर्म बदलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने हमें ऐसा करने से रोक दिया."

अरशद ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के लोग न सिर्फ भूमाफिया हैं, बल्कि मानव तस्करी और नकली नोटों के धंधे में भी लिप्त हैं. उसने रानू, अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, आरिफ और अजहर नाम के व्यक्तियों को इस घटना के लिए दोषी ठहराया.

हत्या के बाद पिता को रेलवे स्टेशन छोड़ा

हत्या के बाद अरशद ने अपने पिता बदर को चारबाग रेलवे स्टेशन छोड़ दिया. फिलहाल, बदर फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. अरशद ने खुद पुलिस को सूचना दी और अपना अपराध स्वीकार कर लिया.


मोहल्ले वालों का बयान

इस्लाम नगर के पड़ोसियों के अनुसार, अरशद का स्वभाव गुस्सैल था और वह मोहल्ले में किसी से बनाकर नहीं रखता था. एक पड़ोसी ने कहा, "अरशद अक्सर मोहल्ले वालों से लड़ाई-झगड़ा करता था. गरीबी और उत्पीड़न की वजह से उसने यह कदम उठाया होगा." पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए ब्लेड और दुपट्टे को बरामद कर लिया है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं. 

डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा, "इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. आरोपियों और पीड़ित परिवार से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा."  

अरशद की आखिरी अपील

वीडियो में अरशद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई. उसने कहा, "मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो. हर मुस्लिम एक जैसा नहीं होता. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए."

No comments