मंडी: सौर बाड़बंदी कमाल की…बंदरों से राहत, जानवरों को लग रहा करंट

प्रदेश में बंदरों एवं जंगली जानवरों से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसी के बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सौर बाड़बंदी योजना शुरु की गई है। जिसका लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं। मंडी जिला में सौर बाड़बंदी योजना के तहत दो करोड़ 43 लाख का बजट का प्रावधान किया गया है। उक्त योजना के लिए जिला से करीब 63 किसानों का चयन हुआ है। इनमें से करीब नौ साईट पर कार्य जोरों पर जारी है। बता दें कि प्रदेश में बंदरो एवं जंगली जानवरों से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसी के बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना आरंभ की गई थी, वर्ष 2022-23 से इस योजना को मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के अंतर्गत समाहित कर इसे सौर बाड़ बंदी कर दिया गया है।
इसी नुकसान से बचाव के लिए कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सौर बाड़बंदी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सौर उर्जा चालित मिश्रित बाड़ व कांटेदार तार बाड़ लगाने हेतु क्रमश 70 प्रतिशत व 50 प्रतिशत उपदान का प्रावधान है, साथ ही कृषि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण योजना भी कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाई जा रही योजनाओ में से एक है। इस योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षित किया जाता है और उनके कौशल का विकास किया जाता है। किसानों को प्रदेश के विभिन स्थानों पर कृषि में उपयोग होने वाली नई तकनीक के प्रशिक्षण हेतु ले जाया जाता है।
जहां किसान दूसरी परंपरागत व व्यापारिक फसलों की बिजाई व उत्पादन में होने वाली नई तकनीक के बारे में सीखते हैं। सौर उर्जा चालित मिश्रित बाड़बंदी की निर्माण विभाग द्वारा पंजीकृत सेवा प्रदाताओ द्वारा किया जाता है, जबकि कांटेदार बाड़ बंदी की स्थापना लाभार्थी स्वयं विभाग के दिशा निदेर्शों के अनुसार करता है। इस लाभकारी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन लोक मित्र केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन योजनाओ से संबधित व अन्य कृषि विभाग की योजनाओ अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी खंड के कृषि विषयवाद विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं और लाभ ले सकतें हैं। एचडीएम
जिला में सौर बाड़बंदी योजना के तहत दो करोड़ 43 लाख का बजट का प्रावधान किया गया है। योजना के लिए मंडी जिला से 63 किसानों का चयन किया गया है। इनमें से नौ साईट पर सौर बाड़बंदी योजना का तहत कार्य चल रहा है।
No comments