इलाके पर कब्जा करना चाहती थी रानी किन्नर इसलिए गंगा को गजब तरीके से निपटा दिया, सनसनीखेज हत्याकांड अब खुला
Ghazipur News: गाजीपुर के गंगा किन्नर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मुख्य शूटर सत्यम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता बिट्टू किन्नर और उसके अन्य साथी अब भी फरार हैं. इस मामले में पुलिस ने रानी नामक किन्नर के रोल का भी खुलासा किया है. खबर में आगे विस्तार से जानिए गंगा किन्नर हत्याकांड मामले में पुलिस ने क्या-क्या बताया?
गंगा और बिट्टू किन्नर की दुश्मनी बनी हत्या का कारण?
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि गंगा किन्नर और बिट्टू किन्नर, दोनों ही दिवंगत दया किन्नर के शिष्य थे. दया किन्नर की मौत के बाद दोनों के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद गहराता गया. इसी विवाद के चलते 8 जनवरी 2024 को गंगा किन्नर पर सत्यम द्वारा गोली चलाई गई थी. इस मामले में गंगा ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज भी करवाया था.
फिर दिनदहाड़े हुई गंगा की हत्या
29 दिसंबर को नंदगंज बाजार में गंगा किन्नर की कपड़े की दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गंगा किन्नर के पिता ने पुराने अपराधियों के नाम पुलिस को बताए थे.
सामने आया रानी किन्नर का चौंकाने वाला रोल!
पुलिस जांच में सामने आया है कि रानी किन्नर ने गंगा और बिट्टू किन्नर के बीच दुश्मनी का फायदा उठाया. वह गंगा की गतिविधियों की जानकारी बिट्टू और उसके साथियों को देती थी. हत्या के बाद भी वह प्रदर्शन कर रही थी ताकि बिट्टू फंस जाए और पूरा क्षेत्र रानी के कब्जे में आ जाए.
पुलिस ने किन-किन आरोपियों को किया गिरफ्तार?
आपको बता दें कि पुलिस ने मुख्य शूटर सत्यम, अजय राम (21), मिथिलेश यादव (18), रानी किन्नर (28) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस अभियान जारी है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई भी करने की बात कही है.
No comments