Recent Posts

Breaking News

मायावती के जन्मदिन पर पहली बार नजर आए उनके छोटे भतीजे, कौन हैं ईशान आनंद?

 

तस्वीर में मायावती और उनके दोनों भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद
तस्वीर में मायावती और उनके दोनों भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद

Ishaan Anand News: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. मालूम हो कि 15 जनवरी को बसपा चीफ मायावती के जन्मदिन के खास मौके पर मंच पर उनके दो भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद की उपस्थिति ने राजनीतिक हलचल मचा दी. आकाश आनंद पहले से ही बसपा में एक उभरते हुए नेता के रूप में देखा जा रहे हैं, वहीं अब उनके छोटे भाई ईशान के पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आने पर कई तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है. 


मायावती के जन्मदिन पर आज आकाश आनंद के साथ-साथ उनके छोटे भाई ईशान आनंद भी मंच पर दिखाई दिए. सियासी जानकारों ने प्रयास लगना शुरू किया कि मायावती ने अपने दूसरे भतीजे को भी लॉन्च कर दिया है? लेकिन सूत्रों के मुताबिक मायावती के जन्मदिन पर उनके भाई का पूरा परिवार आया था, जिनमें दोनों भाई आकाश आनंद, ईशान आनंद और उनकी बहन भी शामिल थीं.  

 

परिवार के सूत्रों के मुताबिक, ईशान आनंद को कोई सियासी लॉन्चिंग नहीं की गई है, बल्कि महज परिवार के कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की है. लंदन से पढ़के लौटे ईशान पर फिलहाल बिजनेस संभालने की जिम्मेदारी है और वह सियासत से दूर बताए जाते हैं.  मायावती के बड़े भतीजे आकाश आनंद ही फिलहाल बसपा की सियासत करेंगे. बताया जा रहा है कि ईशान आनंद सियासत नहीं फिलहाल बिजनेस संभालेंगे. 

No comments