Recent Posts

Breaking News

शादी के बाद खुश रहना गलती है...बरेली में पत्नी ने यूं किया परेशान की सुरेंद्र को लेना पड़ गया ये फैसला

 

Representative Image- Photo AI
Representative Image- Photo AI

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां पत्नी से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवक ने 6 मिनट 50 सेकंड का वीडियो बनाकर शेयर किया और उसके कुछ देर बाद ही आत्महत्या कर ली. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. 

क्या है मामला?

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सुअर पालन का व्यवसाय करने वाले सुरेंद्र सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. सुरेंद्र ने मरने से पहले छह मिनट का वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास और पत्नी के मुंहबोले जीजा पर गंभीर आरोप लगाए. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. 

बताया जा रहा है कि थाना इज्जतनगर क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह ने भोजीपुरा के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में सुअर पालन बाड़े के पास बने कमरे में 25 जनवरी को सुबह फंदा लगाकर जान दे दी. मौत से पहले सुरेंद्र ने वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदार के पास भेज दिया था, जिसमें उसने अपनी सास, पत्नी और उसके मुंहबोले जीजा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. 

वीडियो में सुरेंद्र ने क्या कहा?

सुरेंद्र ने मरने से पहले जो वीडियो बनाया उसमें कहा, "मेरी जिंदगी में समय गुजर रहा है. मैं अकेला ही रह गया हूं. मेरे साथ कोई नहीं है. साल 2020 में मेरी शादी हुई थी. तब मुझे लगा मेरी जिंदगी सही हो जाएगी. मैं जिंदगी को सही करने के लिए काम में लग गया. बीवी को प्यार से रखना चाहा, लेकिन उसका कहीं और चक्कर था. शादी से पहले ही उसका चक्कर चल रहा था. उसकी मां कहती थी कि मेरी बेटी 15 दिन ससुराल रहेगी, 15 दिन मायके में रहेगी. आखिरकार वही हुआ. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मुझ पर मुकदमे कराए. मेरा जीना मुश्किल हो गया. वह यह चाहती है कि मैं जिंदगी सही से न जी पाऊं. प्रेमी से पिटवाया. धमकी दी थी कि 15-20 लाख रुपये देकर फैसला कर लें."

'मैं खुश रहना चाहता था'

सुरेंद्र ने वीडियो में कहा कि 'मैं शादी करके खुश रहना चाहता था, क्या यह मेरी गलती थी. लड़का होना बहुत बड़ा गुनाह है. क्योंकि आपकी कोई सुनने वाला नहीं है. न कानून और पुलिस. जीना नहीं चाहता. मरने की हिम्मत भी नहीं मेरे अंदर, लेकिन क्या करूं हालात ऐसे आ जाते हैं कि आदमी गलत कदम उठा लेता है. मैं मम्मी-पापा को बहुत प्यार करता हूं. सरकार से गुजारिश है कि मेरे मम्मी-पापा को कोई परेशान न करे. आखिर में कहा कि मेरे शव का पोस्टमॉर्टम न कराया जाए."

आपको बता दें कि वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आगे कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. 

No comments