पल्लवी का हमला बदस्तूर जारी, मंत्री आशीष को निशाने पर लेकर बोलीं- मैं अखिलेश यादव के विपक्ष में खुश

उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा विभाग में हुए कथित घोटालों और अनियमितताओं को लेकर अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पल्लवी पटेल ने न केवल घोटाले का खुलासा किया, बल्कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "जीरो टॉलरेंस" नीति पर सवालिया निशान बताया.
पल्लवी का बड़ा बयान:
पल्लवी पटेल ने अपने एक साक्षात्कार में कहा, "आशीष पटेल ने निर्लज्जता की पराकाष्ठा पार कर दी है. पिता की तस्वीर के नीचे उन्हीं की बेटी की बेइज्जती कर रहे हैं, दलाली कर रहे हैं. यह चोर उचक्का सरदार पटेल के पीछे जाकर छुपेगा वहां से भी भगा दिया जाएगा. सरकारी पैसे की लूट हुई है, जो भी बातें कही गई हैं वह निराधार हैं.'
उन्होंने आशीष पटेल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है सरकार का, एसटीएफ से हर अपराधी को डरना चाहिए. असल में गुरुवार को आरोपों के घेरे में आए आशीष पटेल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है. आशीष पटेल ने तब एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "आपका नाम स्पेशल टास्क फोर्स है, मेरा नाम आशीष पटेल है. यदि आपमें ताकत है, तो मेरे सीने पर गोली मारने की हिम्मत दिखाएं." उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे. आशीष ने कहा, "यदि प्रधानमंत्री मोदी आदेश देंगे, तो मैं एक सेकेंड भी पद पर नहीं रहूंगा. लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा."
आशीष पटेल ने दावा किया है कि एसटीएफ ने उनके खिलाफ सारा षडयंत्र किया है. इस पर पल्लवी पटेल ने कहा कि नोएडा में बैठे स्क्रिप्ट राइटर पर मुझे बहुत हंसी आ रही है घोड़े की रेस में आप गधे और खच्चर पर दांव लगा रहे हैं. इस बात से उनका इशारा किस ओर था अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
खुद के योगी आदित्यनाथ सरकार के एक विभाग से मॉनिटर होने के आरोपों पर पल्लवी पटेल ने कहा, 'मैं कहीं से मॉनिटर नहीं हो रही हूं. मैं तो कहती हूं कि भाजपा सरकार में हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं. मेरे पास कुछ सूचनाएं आई मैने केवल वह जनता के सामने रखे.' आशीष पटेल के इस बयान कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं पर पल्लवी ने कहा कि, 'पीएम मोदी भी कहते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है, तो यह जो भ्रष्टाचार मैंने बताया है या पीएम मोदी के जीरो टॉलरेंस पर काला धब्बा है. सबसे पहले तो पीएम मोदी को मंत्री को ही बर्खास्त कर देना चाहिए जिससे जांच पर असर ना आए.'
पल्लवी ने अखिलेश यादव को भी घेरा
पल्लवी पटेल ने इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "2022 में अखिलेश यादव से मुद्दों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब इस मुद्दे पर उनकी चुप्पी चिंताजनक है. मैं अखिलेश यादव के विपक्ष में बहुत खुश हूं। मुझे बीजेपी में जाने का कोई शौक नहीं है."
अनुप्रिया पटेल पर टिप्पणी
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और आशीष पटेल की पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर टिप्पणी करते हुए पल्लवी ने कहा, "मेरी पॉलीटिकल इश्यूज पर अनुप्रिया से बातचीत नहीं होती है. अभी दूरियां थोड़ी ज्यादा है, लेकिन मैं नहीं समझ पा रही है कि वह यहां क्यों आई है. जिस घोटाले को लेकर इतनी बड़ी चर्चा हो रही है कहीं ना कहीं उसकी सच्चाई अनुप्रिया तक भी पहुंची है. अनुप्रिया का रिएक्शन जो सामाजिक न्याय की बात होती है उसी के हिसाब से होना चाहिए यह मैं उम्मीद करती हूं.'
क्या है मामला?
पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं और सरकारी धन की लूट का आरोप लगाया है. विधानसभा में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने वाली पल्लवी ने कहा, "मुझे जो भी जानकारी मिली, मैंने उसे जनता के सामने रखा."
क्या होगा अगला कदम?
पल्लवी ने इस मामले को लेकर राज्यपाल और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह अपने अगले कदम का खुलासा करेंगी. यह विवाद तब गहराया जब पल्लवी पटेल ने विधानसभा में इस मुद्दे पर विरोध किया और आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद आशीष पटेल ने एसटीएफ पर निशाना साधते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को "राजनीतिक षड्यंत्र" बताया.
No comments