फेरों के बीच दुल्हन को आ गया टॉयलेट, फिर गोरखपुर में जो कांड हुआ, जानकर चौंक जाएंगे
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के बीच ही दुल्हन और उसकी मां फरार हो गए. दुल्हन सारा पैसा और नकदी भी ले गई. दूसरी तरफ दूल्हा शादी के लिए दुल्हन का इंतजार करता रहा. मगर दुल्हन का कुछ पता नहीं चला. दरअसल दूल्हे ने एक शख्स को 30 हजार रुपये देकर अपना रिश्ता तय करवाया था. मगर शादी के बीच ही दुल्हन ने दूल्हे को धोखा दे दिया.
टॉयलेट का बहाना बनाया और भाग गई
शादी के सारे खर्चे दूल्हे ने ही किए. सारे जेवरात और साड़ियां भी दूल्हे ने ही दुल्हन के लिए खरीदे. मगर तब तक दुल्हे और उसके परिवार को अंदाजा नहीं था कि उनके साथ धोखा हो जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हा अपने परिवार के साथ शादी करने के लिए मंदिर पहुंचा. दुल्हन भी अपनी मां के साथ शादी के लिए मंदिर आई. शादी की रस्में शुरू हो गईं. तभी दुल्हन ने टॉयलेट का बहाना बनाया और वह अपनी मां के साथ फरार हो गई.
मेरा सब कुछ लुट गया- दूल्हा
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे ने मीडियाकर्मियों के सामने अपना दुख प्रकट किया. दूल्हे ने कहा, मैंने फिर से घर बसाने की सोची थी. मगर मेरा सब कुछ लुट गया.
पुलिस ने ये कहा
गोरखपुर एसपी (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने कहा, मामले में शिकायत नहीं मिली है. शिकायत के बाद जांच की जाएगी.
No comments