Recent Posts

Breaking News

मिल्कीपुर उपचुनाव का सियासी संग्राम! सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अब की ये बड़ी मांग

 

Milkipur by-election, Milkipur up chunav, ayodhya, akhilesh yadav, samajwadi party, UP News, UP Politics
Akhilesh Yadav (Photo/PTI)

UP News: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. अब समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी मांग कर दी है. सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान वेबकास्टिंग की मांग की है. 

सपा ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में मांग की है कि चुनाव के दिन सभी 414 पोलिग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाए और वेबकास्टिंग का लिंक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार को भी दिया जाए. इसी के साथ सपा ने मांग की है कि वेबकास्टिंग का लिंग प्रत्याशी के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी दिया जाए. 

‘घटनाओं और गड़बड़ियों पर रखी जा सके नजर’

समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में लिखा गया है कि वेबकास्टिंग का लिंक प्रत्याशी और पार्टी दोनों को दिया जाए, जिससे वोटिंग के दिन पोलिंग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं और गड़बड़ियों की जानकारी पार्टी और उम्मीदवार को हो सके. सपा ने लिखा है कि वेबकास्टिंग से स्वतंत्र, पारदर्शी, निर्भीक चुनाव संपन्न हो सकेंगे. सपा का कहना है कि वेबकास्टिंग का लिंक जिला चुनाव अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिया जाता है और वह चुनाव देखते हैं. मगर ये लिंक पार्टी और प्रत्याशी को नहीं दिया जाता. इससे प्रत्याशी और पार्टियों को पोलिंग पर होने वाली घटनाओं और गड़बड़ियों की जानकारी नहीं मिलती. सपा का कहना है कि ये अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण है.

No comments