नोएडा में लेडी शेफ ने बुक की स्कूटी, बीच रास्ते टांगों पर हाथ फेर छेड़खानी करने लगा ड्राइवर
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बेहद ही शर्मानक मामला सामने आया है. यहां थाना फेज-2 क्षेत्र में एक महिला शेफ ने आरोप लगाया है कि बाइक टैक्सी संग्राहक और लॉजिस्टिक्स सेवा देने वाली कंपनी रेपिडो के चालक ने चलती स्कूटी पर उसके साथ छेड़छाड़ की. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अब तक क्या सामने आया?
जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर की रहने वाली महिला शेफ ने बताया कि उसने गाजियाबाद से नोएडा सेक्टर-80 जाने के लिए रेपिडो स्कूटी बुक की थी. आरोप है कि सुबह करीब 9 बजे यात्रा के दौरान स्कूटी चालक अनुज शेहरा ने महिला की टांग पर हाथ रखकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब महिला ने विरोध किया और उसका हाथ हटाया, तो चालक ने दोबारा ऐसा करने की कोशिश की.
रैपिडो चालक द्वारा बार बार हरकत करने पर महिला ने स्कूटी रुकवाकर जोरदार विरोध किया, लेकिन आरोपी ने महिला शेफ के साथ अभद्रता की और धमकी देकर मौके से भाग गया. पीड़िता ने तुरंत थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस महिला की शिकायत दर्ज कर तुरंत एक्शन में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने अनुज शेहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
No comments