Recent Posts

Breaking News

रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से कर ली सगाई? खबर का सच आ गया सामने

UPTAK

Rinku Singh & Priya Saroj News: धुआंधार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर ने क्रिकेट जगत के साथ सियासी गलियारों में भी हलचल तेज कर दी है. अब आप सोच रहे होंगे कि सियासी गलियारों में हलचल तेज क्यों हुई? दरअसल, रिंकू जल्द सात फेरे ले सकते हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. हालांकि इस खबर की न तो रिंकू सिंह और न ही प्रिया सरोज की ओर से पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि रिंकू सिंह और प्रिया एक दूसरे को पहले से जानते हैं.   

हमारे सहयोगी आदित्य भारद्वाज ने जब तूफानी सरोज से जब बात की तो उन्होंने ये बात जरूर मानी है कि प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी की बात चल रही है. गुरुवार को खुद तूफानी सरोज ने अलीगढ़ में पहली बार रिंकू सिंह के परिजनों से मुलाकात की. वैसे कहा जा रहा है कि अंदरखाने दोनों का रिश्ता पक्का हो गया है. अब चर्चाएं इसलिए भी हैं क्योंकि कुछ दिन पहले प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि फिलहाल वो अपने क्षेत्र में नहीं रहेगीं और 10 दिनों के लिए बाहर हैं. ऐसे में अब लोग इसे प्रिया सरोज की शादी से जोड़कर देख रहे हैं.   

 

कौन हैं प्रिया सरोज?

प्रिया सरोज सपा के वरिष्ठ नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं. तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक सैदपुर और मछली शहर लोकसभा से सांसद चुने गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त मिली और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. 2022 के विधानसभा चुनाव में तूफानी सरोज केराकत सुरक्षित विधानसभा से विधायक चुने गए. प्रिया सरोज के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस भी की है. 

रिंकू सिंह की कहानी जानिए

अलीगढ़ के खान चंद और बीना देवी की 6 संतानें हैं. इनमें से रिंकू सिंह तीसरे नंबर की संतान हैं. रिंकू के पिता घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का काम करते रहे हैं. रिंकू ने खुद अपने पिता के साथ घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का काम किया है. रिंकू के परिवार को उसका क्रिकेट खेलने पसंद नहीं था. परिवार के आर्थिक हालात अच्छे नहीं थे. पिता दिन-रात मेहनत करते थे. ऐसे में क्रिकेट खेलने को लेकर रिंकू की कई बार पिटाई भी की गई. मगर रिंकू ने क्रिकेट का साथ नहीं छोड़ा.बाइक जीती तो बदला परिवार का मन

रिंकू क्रिकेट खेलते गए और इसी दौरान साल 2012 में एक स्कूल प्रतियोगिता में रिंकू ने बाइक जीती. रिंकू को क्रिकेट खेलते हुए पैसे भी मिलने लगे. यह सब देख परिवार का मन बदलने लगा. रिंकू ने क्रिकेट से जो भी पैसा कमाया वह अपने पिता को कर्ज उतारने के लिए दे दिया.

फिर एक दिन रिंकू की किस्मत पलटी और…

अलीगढ़ में छोटे-छोटे ग्राउंड में खेलने वाले रिंकू की किस्मत पलटने लगी. वह बड़े-बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने लगे. इसी क्रम में रिंकू का यूपी की टीम में चयन हो गया. फिर आईपीएल में रिंकू को ले लिया गया और इसी तरह से रिंकू अलीगढ़ से आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए.

आईपीएल में मिले रुपयों से परिवार की मदद की

आईपीएल से रिंकू को जो रुपये मिले उससे रिंकू ने अपने परिवार की मदद की. परिवार का कर्ज उतारा. जमीन लेकर परिवार के लिए घर बनवाया और घर की दिक्कतें दूर की. 


मगर इस दौरान रिंकू को क्रिकेट खेलते हुए चोटे लगती गई. इंजरी की वजह से वह कई बार मैच नहीं खेल पाए तो एक बार तो नियमों के उल्लंघन की वजह से रिंकू पर बीसीसीआई ने सस्पेंशन भी लगा दिया. 

 

शाहरुख की केकेआर से मिली पहचान

साल 2017 में रिंकू की किस्मत ने बड़ी पलटी मारी. केकेआर ने रिंकू को 80 लाख रुपये में खरीद लिया. केकेआर ने शायद रिंकू सिंह के अंदर छिपी प्रतीभा को पहचान लिया था, क्योंकि जब केकेआर ने 80 लाख में रिंकू को खरीदा तो उन्हें कोई नहीं जानता था. 

इसके बाद से रिंकू ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन लगातार निखरता गया और कल रिंकू ने आईपीएल में इतिहास रच दिया.

 

जब रिंकू को मिला था झाड़ू-पोछे का भी काम 

रिंकू के भाई मुकुल ने बताया कि परिवार में मैं नौकरी करता हूं. मेरे दो छोटे भाई भी क्रिकेट ही खेलते हैं. कल जो रिंकू ने जीत दिलाई उससे हम सभी खुश हैं. रिंकू ने झाडू पोछे का भी काम किया है. उसे मैं ही लेकर गया था. मगर उस काम में उसका मन नहीं लगा. उसे तो क्रिकेट ही खेलना था. आज उसने सफलता पा ही ली.

No comments