Recent Posts

Breaking News

महाकुंभ की 'सुंदर साध्वी' हर्षा रिछारिया मनचाहे प्यार को वश में करने का मंत्र बताकर हुईं वायरल

 

UPTAK

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. महाकुंभ में साधुओं और भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम साधु-संतों की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही हैं. इस बीच एक कथित साध्वी की तस्वीर भी वायरल हुई जिन्हें लोग 'सुंदर साध्वी' कहकर पुकार रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस महिला का नाम हर्षा रिछारिया है, जिनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने मनचाहे प्यार को वश में करने का मंत्र बता रही हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.  

 

हर्षा रिछारिया द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में वे अपने फॉलोअर्स को एक "मंत्र" बताती नजर आ रही हैं. वीडियो में हर्षा बताती हुई नजर आ रही हैं कि कैसे लोग अपने मनचाहे प्यार को वश में कर सकते हैं. यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @host_harsha पर पोस्ट किया गया, जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या 13 जनवरी को 681K थी. लेकिन वायरल वीडियो के बाद 24 घंटों में यह आंकड़ा 1 मिलियन तक पहुंच गया.  

 

इस वीडियो पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए सवाल उठाए. कई यूजर्स ने इस तरह की सलाह को अनुचित बताया और कमेंट सेक्शन में नाराजगी जाहिर की. ट्रोल्स ने उनकी कथित साध्वी होने की पहचान और उनके पिछले जीवन से जुड़े सवाल उठाए.

साध्वी टैग पर हर्षा की सफाई

एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में हर्षा ने कहा कि उन्हें 'दुनिया की सबसे खूबसूरत युवती' कहे जाने पर खुशी हुई. लेकिन साध्वी का टैग उन्हें ठीक नहीं लगता. उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से संत परंपरा में नहीं आई हैं और लोगों ने उनकी वेशभूषा देखकर उन्हें साध्वी का नाम दे दिया है.ध्यान देने वाली बात है कि हर्षा न केवल साध्वी की वेशभूषा में थीं बल्कि बाल भी साध्वी जैसे जटाजूट वाले थे. वे संतों के साथ रथ पर सवार थीं. उन्होंने खुद को महामंडलेश्वर कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या भी बताया. 

कौन हैं हर्षा 

इन कथित साध्वी का नाम एंकर हर्षा रिछारिया है. ये निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं. ये खुद को साध्वी के साथ सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर कहती हैं. हर्षा रिछारिया ने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज का शिष्य बताया है. बता दें कि ये फिलहाल उत्तराखंड में रह रही हैं. मगर ये भोपाल (मध्य प्रदेश) की रहने वाली हैं. ये खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं.

No comments