महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी कही जा रहीं हर्षा की जटाएं असली हैं या नकली? इसका राज अब खुल गया
Harsha Richhariya Life Story: प्रयागराज के पवित्र संगम पर महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होते ही आस्था और भक्ति का महासंगम शुरू हो चुका है. इस बार महाकुंभ में एक अद्वितीय व्यक्तित्व की चर्चा जोरों पर है. जटाएं, गले में रुद्राक्ष की माला पहने और साध्वी के परिधान में महाकुंभ में घूमती हर्षा रिछारिया नामक महिला की कहानी हर कोई जानना चाहता है. कभी एंकरिंग और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के रूप में चर्चित हर्षा, अब आस्था के इस महामेले में साध्वी के रूप में सामने आई हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी के रूप में देख रहे हैं. इस बीच हर्षा ने इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल 'दी लल्लनटॉप' से खास बातचीत में अपने जीवन से जुड़ीं कई बातें सामने रखीं हैं, जिन्हें आप खबर में आगे जान सकते हैं.
कौन हैं हर्षा रिछारिया?
हर्षा ने बताया कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था. इसके बाद वह भोपाल गईं, जहां उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई. हर्षा ने बताया कि कई इवेंट्स में उन्होंने होस्ट के रूप में भी काम किया और वह लगातार ग्लेमर की दुनिया से जुड़ी रहीं. फिर वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि से जुड़ीं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि, हर्षा खुद को साध्वी कहलाना पसंद नहीं करती हैं. हर्षा ने कहा, "साध्वी का टैग फिलहाल सही नहीं है. क्योंकि मैं कोई साध्वी नहीं हूं. मैंने साध्वी के लिए कोई दीक्षा भी नहीं ली है." हर्षा खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं.
क्या है हर्षा के बालों का राज?
ये पूछे जाने पर कि 'आपके बाल असली हैं या नहीं?' इसपर हर्षा ने कहा, "आधे असली हैं और आधे मैंने जुड़वाए हैं." उन्होंने बताया कि इन बालों को धोने में टाइम लगता है, पर वह मैनेज कर लेती हैं.
इंस्टाग्राम पर है खूब फैन फॉलोइंग
इंस्टाग्राम पर हर्षा के 667K फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी प्रोफाइल पर इनकी खूब रील्स, वीडियो और फोटो पोस्ट हैं. इन्होंने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज के साथ भी अपने पोस्ट शेयर की हैं. बता दें कि इस समय पूरे सोशल मीडिया पर इनके वीडियो वायरल हो रहे हैं.
No comments