सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकुओं से हुआ हमला तो राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने कह दी ये बात
Saif Ali Khan News: मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान के आलीशान अपार्टमेंट में उन पर चाकू से एक शख्स ने कई बार हमला किया, जिससे सनसनी फैल गई. घटना के तुरंत बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया है, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. वहीं, हमलावर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर कर लिया है. वहीं, इस मामले में यूपी के बाहुबली नेता और कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट करते हुए भानवी ने कहा, "फिल्म अभिनेता सैफ अली खान जल्द से जल्द स्वस्थ हों ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. जिन लोगों ने उनपर हमला किया है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए."
क्या हुआ था घटना वाले दिन?
बुधवार को रात करीब ढाई बजे हुए हमले में 54 वर्षीय सैफ की गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार किया गया. अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक, आपातकालीन सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं. वह अब भी अस्पताल में हैं. सीसीटीवी फुटेज की जांच में लकड़ी की छड़ी और लंबी ‘हेक्सा ब्लेड’ लिए हुए नजर आ रहा घुसपैठिया हमले के बाद भागता हुआ दिखाई दिया.
रात दो बजकर 33 मिनट के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा साफ तौर पर नजर आया. वह इमारत की छठी मंजिल की सीढ़ियों से नीचे भागते हुए कॉलर वाली भूरे रंग की टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिखा. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खान के अलावा घर में काम करने वाली 56 वर्षीय ‘स्टाफ नर्स’ एलियामा फिलिप और एक घरेलू सहायक को भी इस घटना में ब्लेड से चोटें आई हैं. एलियामा फिलिप मामले में शिकायतकर्ता हैं.
पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये मांगे थे. फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने जबरदस्ती घुसने या अभिनेता के फ्लैट में सेंध लगाने की कोशिश नहीं की, बल्कि संभवत: रात में किसी समय चोरी करने के इरादे से वह अंदर घुसा था. हमलावर सीढ़ियों के जरिये भाग निकला.
फिलिप ने बताया कि हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, "कोई आवाज नहीं." फिलिप ने बताया कि घुसपैठिया 35-40 साल का था, फिर उसने खान पर चाकू से हमला कर दिया.
No comments