Dharamshala में बनेगा फीफा स्टैंडर्ड का इंटरनेशनल फुटबॉल ग्राउंड, साढ़े दस करोड़ होंगे खर्च
पर्यटन एवं खेल नगरी धर्मशाला में फीफा स्टैंडर्ड का इंटरनेशनल फुटबॉल ग्राउंड बनाया जाएगा। इसके चलते अब 90 बाय 45 के मैदान को बढ़ाकर अब 107 बाय 70 का किया जाएगा। इसके लिए पहले से प्रस्तावित सात करोड़ बजट को भी अब बढ़ाकर साढ़े 10 करोड़ किया गया है। उक्त प्रोपोजल को स्मार्ट सिटी धर्मशाला की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बीओडी से भी अप्रूवल मिलने के बाद अब जल्द कार्य रफ्तार पकड़ सकेगा। अब मैदान के दाईं तरफ को मैदान को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए आईएचडीपी को कनेक्ट करने वाले रास्ते को भी दूसरी तरफ बदला जाएगा, जिससे मैदान के आकार को बढ़ाया जा सकें।
ऐसे में अब आने वाले समय में धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल के मुकाबले भी खेले जा सकेंगे। फुटबॉल मैदान में पांच हज़ार दर्शकों को बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही खिलाडिय़ों के लिए ड्रैसिंग रूम-शौचालय व दर्शकों के टॉयलट भी अलग से निर्मित किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड धर्मशाला की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैदान को एक्सपेंशन के साथ अब 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एचडीएम
एजीएम के शब्द
स्मार्ट सिटी परियोजना के एजीएम विशाल का कहना है कि स्टेडियम निर्माण के लिए सभी तकनीकी पहलुओं को देखते हुए काम आगे बढ़ाया जा रहा है। स्टेडियम में एरिया बढ़ाने के लिए स्थान को निर्धारित कर लिया गया है।
विवादों में रहा मैदान
बताते चलें कि इससे पहले चरान खड्ड के निकट भूमि में बनाने का काम शुरू कर दिया गया था और भूमि कम होने के साथ में खड्ड होने और अन्य कारणों से यहां अंतरराष्ट्रीय मैदान के बजाए छोटे मैदान का निर्माण कर दिया गया था। इसके बाद यह फुटबॉल मैदान काफी विवादों में भी रहा, लेकिन अब इंटरनेशनल फीफा मानकों के तहत फुटबॉल मैदान का निर्माण होने से बड़ी राहत खेल प्रेमियों को मिल पाएगी।
स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया चंडीगढ़ की सहमति
धर्मशाला के चरान में स्मार्ट सिटी की ओर से लोकल स्तर के निर्माणाधीन मैदान को अब अंतरराष्ट्रीय फीफा स्टैंडर्ड का फुटबॉल मैदान बनाया जाएगा। इसके लिए स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई चंडीगढ़ की ओर से भी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की सहमति प्रदान कर दी गई हैं। स्टेडियम की प्ले फील्ड, पैवेलियन, आर्टिफिसियल ग्रीन ग्रास एरिया और सिटिंग कैपेस्टिी को भी बेहतरीन तरीके से तैयार किया जाएगा।
खिलाडिय़ों को मिलेंगी सुविधाएं
स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ कॅम एमडी व नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर जफर इकबाल का कहना है कि निर्माणाधीन स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय फीफा स्टैंडर्ड का बनाया जाएगा। खिलाडिय़ों की सुविधाएं मुहैया करवाने सहित पांच हज़ार दर्शकों को मैच देखने के लिए मैदान को तैयार किया जा रह है। इसके लिए बजट को भी बढ़ाया गया है।
कमिश्नर के बोल
इंटरनेशनल फुटबॉल मैच कमिश्नर तपिश थापा ने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन फीफा के फुटबॉल मैदान के लिए विभिन्न स्टैंडर्ड सेट किए गए हैं। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय व प्रोफेशनल मैचों के लिए 68 वाय 105 का मैदान स्टैंडर्ड फीफा की ओर से तय किया गया है। इसमें तीन-तीन मीटर एरिया अतिरिक्त रखना भी अनिवार्य होता है।
No comments