Himachal News : हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, आप भी जानिए
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में युवाओं को 1500 मीटर दौड़ के अलावा इस बार 100 मीटर रेस का इवेंट भी पास करना होगा। इससे पहले हुई पुलिस भर्ती में 100 मीटर रेस का इवेंट नहीं था, लेकिन पुलिस भर्ती के नियमों में किए गए बदलाव के बाद अब इस बार की पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर रेस का इवेंट भी शामिल किया गया है।
पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 14 सेकंड में 100 मीटर रेस और महिला उम्मीदवारों को 17 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को पांच मिनट 30 सेकंड में 1500 मीटर दौड़ और महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर दौड़ तीन मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी।
वहीं पुरुष उम्मीदवारों को 1.35 मीटर ऊंची कूद और महिला उम्मीदवारों को 1.10 मीटर की ऊंची कूद लगानी होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को तीन मौके मिलेंगे। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को चार मीटर और महिला उम्मीदवारों को तीन मीटर लंबी छलांग लगानी होगी। इसके लिए तीन मौके दिए जाएंगे।
पुलिस भर्ती में युवाओं को डोप टेस्ट भी किया जाएगा। पुलिस विभाग की ओर से पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। पुलिस भर्ती को लेकर जल्द ही ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल जारी किया जा सकता है। पुलिस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट/ लिखित परीक्षा/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, हाइट और एनसीसी सर्टिफिकेट के अंकों के आधार पर किया जाएगा। पुलिस भर्ती में लिस्ट लिखित परीक्षा के 90 अंक, हाइट के छह अंक और एनसीसी सर्टिफिकेट के चार अंक दिए जाएंगे। एचडीएम
पुरुषों के 708 और महिलाओं के 380 पद भरे जाएंगे
पुलिस विभाग में पुरुषों के 708 पद और महिला 380 पद भरे जाएंगे। पुलिस भर्ती में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को लिए पुलिस भर्ती में शारीरिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी महिला अभ्यर्थियों की एचपी पुलिस के लिए हाइट पांच फुट दो इंच निर्धारित की गई है। वहीं इन वर्गों के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई पांच फुट छह इंच और सीना 31& 32
होनी चाहिए।
छह फुट की लंबाई के छह अंक
पुलिस भर्ती के नियमों की शर्तों के अनुसार, पुरुष उम्मीदवार को पांच फुट सात इंच से कम लंबाई पर कोई अंक नहीं मिलेगा। पांच फुट सात इंच से ज्यादा और पांच फुट आठ इंच से कम लंबाई होने पर एक अंक, पांच फुट आठ इंच से ज्यादा और पांच फुट नौ इंच से कम लंबाई पर दो अंक, पांच फुट नौ इंच से ज्यादा और पांच फुट दस इंच से कम लंबाई पर तीन अंक और पांच फुट दस इंच से ज्यादा और पांच फुट 11 इंच से कम लंबाई पर चार अंक, पांच फुट 11 इंच से ज्यादा और पांच फुट 12 इंच से कम लंबाई के पांच और छह या इससे अधिक इंच लंबाई होने पर छह अंक मिलेेंगे।
वहीं, महिला उम्मीदवारों को पांच फुट तीन इंच से कम लंबाई पर जीरो अंक, पांच फुट 3 से 4 इंच से लंबाई पर एक अंक, पांच फुट चार इंच से ज्यादा पर दो अंक, पांच फुट पांच इंच से ज्यादा, लेकिन पांच फुट छह इंच से कम लंबाई पर तीन अंक, पांच फुट छह इंच से ज्यादा और पांच फुट सात इंच से कम लंबाई पर चार अंक, पांच फुट सात इंच से ज्यादा और पांच फुट आठ इंच से कम लंबाई पर पांच अंक और पांच फुट आठ इंच से ज्यादा लंबाई होने पर छह अंक मिलेंगे।
No comments