Recent Posts

Breaking News

Honda Activa को टक्कर देने वाले इस स्कूटर को 70 लाख लोगों ने खरीदा...57.27km माइलेज और कई प्रीमियम फीचर्स

 

57.27km माइलेज और कई प्रीमियम फीचर्स...Honda Activa को टक्कर देने वाले इस स्कूटर को 70 लाख लोगों ने खरीदा


टीवीएस मोटर्स के पॉपुलर स्कूटर जुपिटर ने भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने सितंबर 2013 में बिल्कुल नया जुपिटर स्कूटर लॉन्च किया था। होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर देने वाले इस स्कूटर को लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

अब जुपिटर स्कूटर ने बड़ी उपलब्धि देखी है।

TVS Jupiter सेल्स डिटेल्स: फिलहाल टीवीएस जुपिटर ने 70 लाख यूनिट बेचने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। मई 2015 तक यानी दो साल में इस स्कूटर की 5 लाख यूनिट बिकीं। जबकि जून 2016 तक स्कूटर की 10 लाख यूनिट बिकीं। कंपनी ने 2017 में जुपिटर स्कूटर की 20 लाख यूनिट और 2022 तक 50 लाख यूनिट सफलतापूर्वक बेची।

अब यह आकंड़ा 70 लाख तक पहुंच गया है। बता दें कि टीवीएस जुपिटर घरेलू ग्राहकों के लिए दो मॉडल में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके जुपिटर 125 मॉडल और टीवीएस ज्यूपिटर 110 मॉडल शामिल है।

TVS Jupiter 125: इसके जुपिटर 125 मॉडल की कीमत 89,396 रुपये से शुरू होती है और अधिकतम 99,805 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। इसमें 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन है जो 57.27 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।

यह नया टीवीएस ज्यूपिटर 125 स्कूटर फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वॉयस असिस्ट समेत कई फीचर्स के साथ आता है। इसका वजन 108 किलोग्राम है और 5.1 लीटर का ईंधन टैंक है। सवार की सेफ्टी के लिए इसमें ड्रम/डिस्क ब्रेक मिलता हैं।

TVS Jupiter 110: ​​अगर टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर की बात करें तो इसकी कीमत 78,391 रुपये से शुरू होती है और 90,691 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। इसमें 113 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 53.84 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

इसमें 4 वेरिएंट ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस्क एसएक्ससी भी मिलते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटे की है।

वहीं इसके सीट के नीचे 33 लीटर क्षमता का स्टोरेज मिलता है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट 220 मिमी पेटल डिस्क और रियर 130 मिमी ड्रम ब्रेक मिलता है। ऐसे में टीवीएस जुपिटर स्कूटर के रूप में एक अच्छा विकल्प है।

No comments