Recent Posts

Breaking News

HP होटलों में डिस्काउंट: हिमाचल प्रदेश में डिस्काउंट सर्दियों के सीजन में पर्यटकों के लिए 15 अप्रैल तक विशेष ऑफर

 


सर्दियों सीजन में पर्यटकों को लुभाने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने सभी होटलों पर विशेष छूट देने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में निगम के महाप्रबंधक ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों के तहत 15 अप्रैल तक निगम के होटलों में कमरों पर 20 से 40 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। निगम प्रबंधन को उम्मीद है कि विशेष छूट प्रदान करने से इस सर्दियों सीजन में पर्यटक निगम के होटलों में रुकेंगे, जिससे निगम की आय में बढ़ोतरी होगी। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा समय-समय पर पर्यटकों को लुभाने के लिए नए-नए फैसले लिए जाते हैं। इस मानसून सीजन में निगम प्रबंधन ने कमरों पर विशेष छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।

यह छूट निगम के अंतर्गत आने वाले 56 होटलों में से 50 होटलों में प्रदान की जाएगी और अलग-अलग होटलों के हिसाब से 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। छेशू फेस्टिवल के दौरान छह मार्च से दस मार्च तक टूरिस्ट इन रिवालसर में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

निगम के इन होटलों में नहीं मिलेगा डिस्काउंट

होटल स्पीति, होटल किन्नर कैलाश काजा, होटल चंद्रभागा कल्पा, होटल विलीज पार्क शिमला, होटल पैलेस चायल व होटल चंपक

No comments