Recent Posts

Breaking News

HP News: 16 से 25 जनवरी तक कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे CM सुक्खू, जिला को देंगे करोड़ों की सौगात

 


धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल गुरुवार 16 जनवरी से 25 जनवरी तक शीतकालीन प्रवास के तहत कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न उद्घाटन और शिलान्यास कर करोड़ों की योजनाएं समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस धर्मशाला में रहेगॉ।

 16 को मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर 2:20 पर शिमला के अनाडेल मैदान से धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा करीब 2:55 पर मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर धर्मशाला के साई मैदान में उतरेगा। धर्मशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला धर्मशाला के सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे। उसके बाद 3 बजे मिनी सचिवालय धर्मशाला में मुख्यमंत्री बैठक में भाग लेंगे।

17 जनवरी को 11.10 बजे धर्मशाला में जिला परिषद भवन व मीटिंग हॉल का उद्घाटन और 11.35 पर पुलिस लाइन में महिला पुलिस स्टेशन भवन का शुभारंभ करेंगे और 12 बजे स्टेडियम रोड फूड स्ट्रीट मार्केट की आधारशिला और 12.50 पर मैक्लोडगंज रीजनल मॉनिटरिंग सेंटर में हॉस्टल भवन का शुभारंभ करेंगे 1.45 बजे आपर दाढ़ी कंड में सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे 18 जनवरी को मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर हरिपुर हेलीपैड पर 11.30 बजे उतरेगा उसके बाद 12:25 पर जरोट हाई लेवल ब्रिज का भूमि पूजन किया जाएगा। 

12.30 बजे नगरोटा सूरियां वाइल्डलाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे। ज्वाली में 1.50 पर थांगर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला और 3 बजे ज्वाली अर्बन वॉटर सप्लाई योजना का उद्घाटन और 5 बजे नगरोटा सूरियां: सीवरेज स्कीम की आधारशिला और अर्बन वॉटर सप्लाई स्कीम का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री का कृषि मंत्री के आवास पर रात्रि भोजन।

19 जनवरी को मुख्यमंत्री 11.45 बजे नूरपुर जिला फॉरेंसिक यूनिट का उद्घाटन करेंगे 20 जनवरी को सुबह 8.10 बजे मनाली में पब्लिक मीटिंग, हडिम्बा मंदिर में पूजा, और कई योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे 20 जनवरी शाम 4 बजे धर्मशाला जनता से मुलाकात करेंगे 21 जनवरी को 11.30 बजे मटौर में एक परियोजना की आधारशिला रखेंगे 24 जनवरी 11.20 धगवार मिल्क प्लांट का शिलान्यास और 11.50 बजे दाड़ी पब्लिक मीटिंग में भाग लेंगे 25 जनवरी सुबह पालमपुर कृषि यूनिवर्सिटी 10.30 बजे और 11 बजे बैजनाथ में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कार्यक्रमों के समापन के बाद मुख्यमंत्री शिमला के लिए रवाना होंगे।

No comments