Recent Posts

Breaking News

HP News: मां की ममता शर्मसार, कंडाघाट में सडक़ किनारे मिली नवजात बच्ची

 

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है। एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को यूं ही सडक़ किनारे लावारिस छोड़ दिया। दिल को दहला देनी वाली व रिश्तों को तार-तार करने वाली यह घटना रविवार को कंडाघाट के समीप की है।

 पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही नवजात बच्ची को सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया है। जानकारी के अनुसार इंद्र निवासी काला मोड़ नजदीक रविवार को सुबह सात बजे के करीब ढाबे में काम कर रहा था। तभी फोरलेन निर्माण में लगी लेबर का एक व्यक्ति इसके पास आया और कहा कि श्मशानघाट गेट के पास सडक़ किनारे एक नवजात शिशु पड़ा है, जो बिलख रहा है। इंद्र सिंह तुरंत पहुंच गया और देखा की गेट के पास सडक़ किनारे एक नीले रंग के कपड़े में नवजात बच्ची पड़ी थी और उसके आसपास कोई भी मौजूद नहीं था।

उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और इस बीच बच्ची को उठाया और उसे अपने ढाबे के साथ ढारे में रहने वाली नेपाली मूल की महिला के पास संभालने को दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि कंडाघाट थाना के अंतर्गत श्मशानघाट के बाहर एक नवजात बच्ची मिली है। उसे सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है। कंडाघाट के स्थानीय निवासी इंद्र चौहान ने इस घटना के बाद बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है।

No comments