Recent Posts

Breaking News

HP News: कांगड़ा मकर संक्रांति महोत्सव में खूब उमड़ रही भीड़...

 

कांगड़ा। कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में मकर संक्रांति नगरकोट महोत्सव के दौरान रविवार को भी भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने गर्म कपड़ों के अलावा जूते हाथ से निर्मित वस्तुओं सहित अन्य चीजों की जमकर खरीदारी की।

जहां एक और बच्चों के लिए झूले मिकी माउस, ट्वाय ट्रेन, किस्ती व खाने-पीने का लुत्फ उठाया। बता दें कि मकर संक्रांति नगरकोट महोत्सव 18 जनवरी तक चलेगा। वहीं पिछली रात्रि को गायक अमित मीतू ने अपने बेहतरीन गाने गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं, लगातार मकर संक्रांति नगरकोट महोत्सव में भीड़ बढ़ रही है, जहां मनियारी गर्म कपड़े, जूते की भारी खरीदारी की जा रही है, वहीं कारपेट और फर्नीचर भी लोगों को खूब भा रहा है

No comments