HP: सैलानियों ने धर्मशाला-मकलोडगंज से मुंह मोड़ा
न्यू ईयर के बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी मकलोडगंज-भागसूनाग में पर्यटकों की आवाजाही में कमी से छाई वीरानी के चलते कारोबार मंदी की चपेट में आ गया है। अमूमन नए साल के बाद भी पर्यटन नगरी मकलोडगंज-भागसूनाग पर्यटकों से भरी रहती थी, लेकिन इस बार सैलानियों ने धर्मशाला-मकलोडगंज से मुंह मोड़ लिया। क्रिसमस-न्यू ईयर के बाद भी जनवरी महीने में होटल के ऑक्युपेंसी 70 फीसदी तक रहती थी, लेकिन इस बार ऑक्युपेंसी सिर्फ 10 से 20 फीसदी ही रही।
हमेशा थर्टी फस्र्ट और न्यू ईयर को लेकर पैक रहने वाले धर्मशाला-मकलोडगंज सहित अन्य पर्यटक स्थलों में इस बार पर्यटकों को आसानी से कमरे मिले। हालात यह हैं कि इक्का-दुक्का पर्यटक ही मकलोडगंज का रुख कर रहे हैं। वर्षों बाद फीके कारोबार की वजह से पर्यटन कारोबारी भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडग़ंज के मुख्य चौक नए साल का जश्न खूब धूमधाम से मनाया गया। बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों द्वारा अपने परिवार व दोस्तों के साथ नए साल की शुरुआत हिमाचल की हसीन वादियों और ठंडी ताजा हवा में की गई। लेकिन कारोबारियों की जिस बात की उम्मीद थी वैसा नहीं पाया क्योंकि इस साल मकलोडगंज, नड्डी और धर्मकोट में बर्फबारी न होने के चलते पर्यटक कम संख्या में धर्मशाला पहुंचे। जिससे पर्यटन कारोबारियों को हल्की निराशा हाथ लगी है।
इस बार मकलोडगंज के भागसू और नड्डी में हिमपात न होने के कारण पर्यटकों की आमद में भी कमी दर्ज की गई। होटलों में एडवांस बुकिंग भी मौके पर ही कैंसल भी हुई। शिमला, मनाली और डलहौजी में हिमपात होने के चलते पर्यटकों ने इन पर्यटन स्थलों का रुख किया था। धर्मशाला-मकलोडगंज के होटल कारोबारियों को भी थोड़ी निराशा भी हाथ लगी।
पिछले साल के मुकाबले कम पहुंचे पर्यटक
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि पर्यटन कारोबारियों को जो उम्मीद थी वैसा नहीं जो पाया। उन्होंने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार कम पर्यटक नए साल के जश्न मनाने को धर्मशाला पहुंचे।
इसका कारण मकलोडग़ंज, भागसू और नड्डी में हिमपात न होना बड़ा कारण रहा। फिर भी 50 से 60 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ ही हर होटल में नए साल का जश्न मनाया गया। लेकिन नए साल के बाद होटलों की ऑक्यूपेंसी की बात की जाए तो 10 से 20 प्रतिशत रही है, हालांकि उम्मीद इससे जायदा की जताई जा रही थी।
No comments