HP : बर्फबारी से अटल टनल बंद, एचआरटीसी बसों के पहिए जाम
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। सोमवार सुबह से रोहतांग, बारालाचा और कुंजुम दर्रा समेत केलांग, गोंदला, सिस्सु और कोकसर जैसे रिहायशी इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हुई। सिस्सु, कोकसर, अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के आसपास बर्फ में वाहन फंसे।
पुलिस ने रेस्क्यू कर वाहनों को आगे निकलाने की कोशिश की। ताजा बर्फबारी के बाद जनजातीय क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ गया है। लाहुल-स्पीति में काफी ठंड हो गई है। पानी जमने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने प्रशासन की टीम के साथ अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल का जायजा लिया। लिहाजा यात्री सफर के दौरान एहतियात बरतें।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिनों तक मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है, तो वहीं जिला कुल्लू की सोलंग वैली में भी ताजा हिमपात शुरू हुआ है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी सोलंग वैली तक वाहनों को जाने की इजाजत दी गई। हालांकि सुबह के समय नेहरूकुंड तक वाहन भेजे जा रहे थे। मनाली पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि अटल टनल से केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही लाहुल की ओर भेजा जा रहा है।
क्षेत्र की उंचाई वाली पहाडिय़ों पर सोमवार को बर्फबारी से जहां समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है, वहीं 10280 फुट पर स्थित जलोड़ी जोत पर चार इंच ताजा हिमपात होने से आनी विधालसभा क्षेत्र का अपने जिला मुख्यालय कुल्लू से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है। ऐसे में एनएच-305 सडक़ वाहनों की आवाजाही के लिए जलोड़ी जोत से आगे बंद हो गया है, जिस कारण क्षेत्र के लोगों को खनाग, जलोड़ी जोत से आगे दस किलोमीटर तक का सफर पैदल करना पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय जाने के लिए वाहनों को वाया मंडी का अतिरिक्त 100 किनोमीटर का सफर करने को मजबूर रहना पड़ता है। बहरहाल, वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से सूखे की मार झेल रहे किसानों व बागबानों ने राहत की सांस ली है। एनएच प्राधीकरण के अधिशाषी अभियंता ई.केएल सुमन का कहना है कि मौसम थमते ही सडक़ बहाली का कार्य शुरू किया जाएगा।
उपमंडल कुमारसैन में बर्फबारी होते ही नारकंडा में एनएच पांच फिर से बंद हो गया है। गाडिय़ों की आवाजाही ठप होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र मोहन ने बताया कि सडक़ पर फिसलन होने से हादसे का डर सता रहा है। पुलिस ने लोगों ने अपील की है कि जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकलें।
एनएच-5 नारकंडा में बंद होने के कारण एचआरटीसी व निजी बस सेवा सैंज से वाया बसंतपुर धामी व किंगल-बसंतपुर होकर शाम से भेजी जा रही है। इसी कड़ी में बताते चलें कि जैसे ही मौसम साफ होता है रोड खोलने का कार्य शुरू किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सडक़ पर रेत डालने का काम कर रहे है। उन्होंने लोगों से आपातकालीन स्थिति में 112 या स्थानीय पुलिस स्टेशन में जानकारी देने की बात कही।
बर्फबारी को लेकर एक बार फिर से देश भर में जाने जाने वाले पर्यटक स्थल कुफरी एवं नारकंडा में सोमवार को बर्फबारी हुई। सोमवार को ठियोग निवासी विवेक थापर शिमला से ठियोग की ओर आ रहे थे, तो छराबड़ा के पास हो रही बर्फबारी शुरू हो गई। हालांकि कुफरी से आगे फागू मे में मौसम थमा हुआ था। करीब तीन बजकर 30 मिनट पर पर्यटक स्थल नारकंडा में भी बर्फबारी शुरू हो गई। कुफरी गाइड यूनियन के प्रधान गोलू ने बताया कि शाम को बर्फबारी ने रफ्तार पकडऩा शुरू कर दी। बर्फबारी से बागबानों के चेहरों पर रौनक है। बर्फ से पौधों को संजीवनी मिली है।
ऊपरी शिमला में बर्फबारी के कारण यातायात एक बार फिर से बाधित हो गया है। शाम के समय सडक़ों में फिसलन बढ़ जाने की वजह से शिमला जिला प्रशासन ने ऊपरी शिमला से बसों की आवाजाही को रोक दिया, जिसके बाद एचआरटीसी ने अपने चालकों को वहां से न जाने की हिदायत दी। न तो शिमला से कोई बस भेजी गई और न ही नारकंडा होते हुए कोई बस शाम को शिमला की ओर आई। बताया जाता है कि एचआरटीसी ने रामपुर, किन्नौर की बसों को वाया सुन्नी व लूहरी भेजा है।
शाम को यहां के लिए जाने वाली सभी बसों को वाया सुन्नी भेजा गया है, जिससे यात्रियों का सफर तो लंबा हुआ मगर वह अपने गंतव्यों तक पहुंच गए। सोमवार दोपहर में ही ऊपरी शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। दोपहर तीन बजे तक कुफरी भी खुला था और वहां से बसों की आवाजाही जारी थी मगर यहां से केवल ठियोग, रोहडू व चौपाल की तरफ जाने वाली बसें ही जा सकीं।
नारकंडा से यातायात को बंद कर दिया था। शाम चार बजे के बाद नारकंडा से कोई बस नहीं आई और न ही वहां के लिए बसों को भेजा गया। यहां बता दें कि लाहुल-स्पीति और चंबा की ओर भी बर्फबारी हुई है। एचआरटीसी ने इन सभी रूटों पर चलने वाली बसों के डिपो कुल्लू, केलांग, चंबा के डिपो को बर्फबारी में बसों को न भेजने के लिए कहा है।
No comments