HP ! अनुराग ठाकुर के दिए एक बयान पर जिला कांग्रेस ने विरोध किया है !
शिमला ! अनुराग ठाकुर ने हाल ही मे दिये एक बयान जिसमें उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की बजाय गांधी परिवार को खुद भारत रत्न देने की बात कही है। उसका जिला युवा कांग्रेस ने विरोध किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव कैपटन अतुल शर्मा ने कहा किस्वर्गीय राजीव गांधी वह स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने इस देश की सेवा के लिए अपने प्राणो की आहुति दी है।गांधी परिवार पर इस तरह की बयानबाजी से सांसद अनुराग की हताशा नजर आती है । उन्होंने कहा कि ना ही उन्हें केंद्रीय मंत्री मंडल मे जगह मिली।ना ही उनके पास कोई पद है ना कोई जिम्मेदारी उन्हें दी गई । इसी बौखलाहट में वह उल्टे सीधे बयान दे रहे है I जिनसे उन्हें बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को अपने भविष्य की चिंता करने की ज़रूरत है।कैप्टन अतुल शर्मा ने कहा कि सासंद को कांग्रेस पर बोलने की बजाय जनता से किये झूठे वायदे देहरा सेंट्रल यूनिवर्सिटी और रेल विस्तार को पूरा करना चाहिए। ना की इस तरह के जुमले फैंककर गुमराह करने का काम करना चाहिए।।उन्होंने कहा कि केंद्र में राहुल गांधी के विपक्ष नेता बनने और प्रियंका वाड्रा के सांसद बनना भाजपा नेताओं को रास नही आ रहा और आये दिन भाजपा,कांग्रेस को घेरने की कोशिश में लगी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे भी सुक्खू सरकार विकास के काम कर रही है।
No comments