HP: लोकमित्र केंद्र में चोरी, मिनी एटीएम मशीन व कैश उड़ाया
हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत लोअर बढेड़ा में एक लोकमित्र केंद्र में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर दुकान के शटर तोडक़र अंदर रखी मिनी एटीएम मशीन व 25 सौ रुपए कैश चोरी कर ले गए। पीडि़त दुकानदार विक्की पुत्र जोगिंद्र ङ्क्षसह निवासी लोअर बढेड़ा ने हरोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस को दी शिकायत में विक्की ने बताया कि बीती रात छह बजने उसने अपनी दुकान बंद की थी। सुबह जब साढे नौ बजे वह दुकान पर आया तो दुकान के ताला टूटा हुआ था।
इसके बाद इसने अंदर जाकर देखा तो वहां मिनी एटीएम मशीन व 25 सौ रुपए कैश चोरी था। हालांकि दुकान में लैपटोप भी रखा था, जिस पर चोरों की नजर नहीं पड़ी। वहीं पुलिस इस मामले पर सख्त कार्रवाई कर रही है। सूचना मिलने के बाद सोमवार को पुलिस टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले। उधर, एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
No comments