Recent Posts

Breaking News

Hyundai Creta कितनी सैलरी वालों को खरीदनी चाहिए , मिनटों में समझिए Down Payment और EMI का हिसाब

 

कितनी सैलरी वालों को खरीदनी चाहिए Hyundai Creta, मिनटों में समझिए Down Payment और EMI का हिसाब


देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माात कंपनी Hyundai ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Creta के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इस साल Hyundai Creta के बेस वेरिएंट को बढ़े हुए दामों के साथ 11,10,900 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

हालांकि, वेरिएंट के आधार पर कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत 13 हजार रुपये तक बढ़ाई है।

अगर आप Hyundai Creta को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। अपने इस लेख में हम आपके लिए इस एसयूवी की On-Road Price से लेकर EMI तक की डिटेल लेकर आए हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि क्रेटा को किन चीजों ने खास बनाया है। अपने इस लेख में क्रेटा के इंजन से लेकर परफॉरमेंस और फीचर्स की भी बात करेंगे।

Hyundai Creta On-Road Price और EMI Detail: अगर आप मौजूदा समय में नई क्रेटा खरीदते हैं, तो इसके 1.5 L MPi Petrol 6-Speed Manual - E वेरिएंट के लिए 11,10,900 रुपये एक्स शोरूम चुकाने होंगे। इसमें 1,11,090 रुपये की RTO फीस और 52,493 रुपये इंश्योरेंस अमाउंट और 11,109 का अन्य शुल्क शामिल है। इस तरह गाड़ी का ऑन रोड प्राइस 12,85,592 रुपये हो जाता है।

अगर आप इसे खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का Down Payment करते हैं, तो आपको 11,85,592 रुपये का Car Loan लेना होगा। अगर यह लोन आपके अच्छे CIBIL Score को देखते हुए 10 प्रतिशत ब्याज दर पर मिल जाता है, तो आप इसे 25,190 रुपये की कुल 60 EMI भरकर चुका सकते हैं।

कितना ब्याज जाएगा: आपने 11,85,592 रुपये के प्रिंसिपल अमाउंट पर कार लोन लिया, तो 60 महीने की अवधि में 10 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको कुल 3,25,828 रुपये अतिरिक्त भरना पड़ेगा। इस तरह ब्याज सहित कुल राशि 15,11,420 रुपये हो जाती है। इसमें डाउन पेमेंट वाले 1 लाख रुपये जोड़ लिए जाएं, तो यह गाड़ी ब्याज के साथ आपको 16,11,420 रुपये की पड़ेगी।

हमारी राय: ऊपर बताई गई कैलकुलेशन एक उदाहरण मात्र है। सही ब्याज दर पर कार लोन मिलना पूरी तरह से आपके सिबिल स्कोर और मासिक कमाई के ऊपर निर्भर करेगा। इसके अलावा शहर, डीलरशिप और बीमा कंपनी के हिसाब से अन्य खर्च भी ऊपर-नीचे हो सकते हैं। हमारा सुझाव है कि अगर आप महीने का 70 से 80 हजार कमाते हैं और अभी आपके ऊपर कोई बड़ा लोन नहीं है, तो हुंडई क्रेटा को EMI पर खरीदा जा सकता है।

No comments