Recent Posts

Breaking News

India Mobility Global Expo 2025: कल से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा ऑटो शो


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यहां एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें सभी प्रमुख कंपनियों के साथ ही स्टार्टअप का जोर ई. वाहनों पर देखने को मिलेगा। पहले इसे ऑटो एक्सपो के नाम से जाना जाता था लेकिन इसबार इसका नाम बदलकर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो कर दिया गया है और 10 वर्षों के बाद इसका आयोजन फिर से राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। वर्ष 2014 में प्रगति मैदान के उन्नयन के कारण यह ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहा था लेकिन अबकी बार इसकी शुरूआत दिल्ली से होने जा रही है। 17 से 22 जनवरी, 2025 तक प्रगति मैदान के भारत मंडपम में देशी-विदेशी 34 प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं। यहां पर ये कंपनियां अपनी नयी कारें, बाइक और एडवांस टेक्नोलॉजी को पेश करेंगी।

इस बार का ऑटो एक्सपो पहले से कहीं ज्यादा विविधतापूर्ण होगा क्योंकि छह अलग-अलग ऑटोमोबाइल सेक्टर रिलेटेड प्रदर्शनी दिल्ली क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जा रही हैं, जिसका एक हिस्सा ऑटो एक्सपो भी है। इस बार ऑटो एक्सपो के साथ-साथ इंडिया इंटरनेशनल टायर शो, भारत बैट्री शो, स्टील पवेलियन, मोबिलिटी टेक पवेलियन और इंडिया साइकिल शो भी आयोजित किए जा रहे हैं।

भारत मोबिलिटी ग्लेाबल एक्सपो 2025 का आयोजन तीन स्थानों पर किया जाएगा। इसमें 17 हॉल और एक बड़ा आउटडोर एरिया शामिल है। इस बड़े पैमाने के आयोजन में नौ से अधिक शो एक साथ आयोजित किए जाएंगे, जो मोबिलिटी ईकोसिस्टम के हर पहलू को एक छतरी के नीचे लाएंगे। इसमें भारत मंडपम (प्रगति मैदान, नई दिल्ली), यशोभूमि (द्वारका, नई दिल्ली) और इंडिया एक्सपो सेंटर (ग्रेटर नोएडा) शामिल हैं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी से संबंधित सभी क्षेत्रों को एक मंच पर लाकर उनके बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सके।

ऑटो एक्सपो के प्रमुख आयोजक सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन के अनुसार, ऑटो एक्सपो के पहले दो दिन मीडिया और बिजनेस के लिए होंगे जबकि 19 से 22 जनवरी तक यह आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस बार कुल 34 प्रमुख कार निर्माता कंपनियां भाग लेंगी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपना पहला ई. वाहन लॉन्च करने जा रही है जबकि ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का ईवी लॉन्च करने जा रही है। टाटा मोटर्स भी इसमें अपने ई. वाहनों के प्रदर्शन के साथ ही नये वाहन लॉन्च करेगी। कई स्टार्टअप भी अपने ई. वाहनों को लाॅन्च करने वाली है। लक्जरी और प्रीमियम वाहन निर्माता भी ईवी लॉन्च करने वाले हैं।

इसमें भाग ले रही कंपनियों में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, मारुति सुजुकी इंडिया, ह्युंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, स्कोडा और फॉक्सवैगन, इसुजु, किआ और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के नाम प्रमुख है। साथ ही मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्लयू जैसे लग्जरी कार ब्रांड भी इसमें शामिल होने वाली हैं। वियतनामी ईवी कंपनी ओनली ब्रांड विनफास्ट भी पहली बार इसका हिस्सा बनेगी। वहीं, चीनी ऑल-ईवी ब्रांड बीवाईडी भी अपनी कारों और एसयूवी को पेश करेगी। इसमें शामिल हो रही दोपहिया वाहन कंपनियों में एथर एनर्जी, बजाज ऑटो, बीएमडब्ल्यू मोटरराड, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, यामाहा इंडिया, ओला इलेक्ट्रिक, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया और टीवीएस जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये सभी अपनी पूरी लाइनअप को इस इवेंट में पेश करेंगी।

ज्यादातर कंपनियों को फोसक इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगा। इसमें मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री की तैयारी है। ह्युंडई इस इवेंट में क्रेटा ईवी को पेश करने वाली है। क्रेटा ईवी के साथ अपनी प्रीमियम आयोनिक 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी पेश कर सकती है। टाटा मोटर्स इसमें हैरियर ईवी को पेश करने वाली है। टाटा मोटर्स इसमें सिएरा ईवी को भी पेश कर सकती है। इस एसयूवी को ऑल-इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। जेएसडब्ल्यू एमजी भी इसमें अपने प्रीमियम चैनल एमजी सेलेक्ट के तहत 1960 के दशक की एमजी बी रोडस्टर से इंस्पायर इलेक्ट्रिक रोडस्टर साइबरस्टर को पेश करेगी। किआ भी इस इवेंट में एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर सकती है। ईवी4 अभी भी कॉन्सेप्ट फॉर्म में है लेकिन इसे पेश किया जा सकता है।

चीनी कंपनी बीवाईडी भी इसमें सीगल इलेक्ट्रिक हैचबैक को पेश कर सकती है। सीगल दुनियाभर में बीवाईडी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। हालांकि कंपनी ने भारत में सीगल को लॉन्च करने की योजना की पुष्टि नहीं की है। महिंद्रा इस शो में अपनी फ्लैगशिप एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है। इसे एक्सईवी 7 ई नाम दिए जाने की संभावना है। वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओनली ब्रांड विनफास्ट भी इसमें अपने ईवी का प्रदर्शन करने वाली है।

No comments