संभल के एसपी पर फायर झोंकने वाला शहबाज जब पकड़ा गया तो IPS केके विश्नोई ने बताई उस दिन की कहानी
Sambhal Hinsa News: बीते महीने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जो हिंसा हुई, उसकी चर्चा आज भी बदस्तूर जारी है. मालूम हो कि 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर हो रहे सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. इसके चलते चार लोगों की मौत हुई और करीब 20 सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य घायल हुए थे. तब मौके पर मौजूद संभल के एसपी केके विश्नोई के ऊपर भी फायर झोंका गया था. अब इसी मामले में ताजा अपडेट सामने आया है. बता दें कि जिस शख्स पर एसपी के ऊपर फायरिंग का आरोप है, उसे पुलिस ने अब अरेस्ट कर लिया है. खुद एसपी विश्नोई के हवाले से जानिए आखिर आरोपी की कैसे गिरफ्तारी हुई?
यूपी Tak से बातचीत में एसपी केके विश्नोई ने कहा, "24 नवंबर को पौने नौ बजे के आस पास हिंसा शुरू हुई थी. यहां से करीबन दो घंटे के बाद पुलिस हिंदपुरा खेड़ा क्षेत्र में दिल्ली दरवाजे के पास जब जा रही थी, तब छत से एक व्यक्ति (शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ तिल्लन) द्वारा तमंचे से (312 बोर) से फायर किया गया था."
छर्रे मुझे भी लगे थे: एसपी विश्नोई
उन्होंने कहा, "जब बाद में घटना पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा विभिन्न खुफिया सूचनाओं और इंटेलिजेंस के विभिन्न विभागों से भी कोआर्डिनेट करके इसके बारे में पता करवाया गया, तब एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया. उस व्यक्ति की पिछले महीने भर से पुलिस द्वारा सघन तलाशी की जा रही थी. पहले उसके लक्ष्मीनगर में होने के प्रमाण मिले थे. उसके बाद में उसके जहांगीरपुरी में होने के प्रमाण मिले. लेकिन बाद में इस व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पास घटना में इस्तेमाल तमंचा जिससे इसने फायर किया था, जो छर्रे मुझे भी लगे थे, वही वेपन रिकवर भी हुआ है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है."
No comments