मकर संक्रांति पर Jio का तोहफा, 31 दिसंबर तक नहीं बंद होगा 500GB डेटा वाला स्पेशल प्लान...
Jio 2025 रुपये वाले न्यू ईयर प्लान के फायदे
जियो के इस 'न्यू ईयर वेलकम' प्लान में पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है और इस तरह आपको 200 दिन में कुल 500GB डाटा का फायदा मिलेगा। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS की सुविधा भी मिलेगी।
इसके अलावा जियो के इस न्यू ईयर प्लान में यूजर्स को Jio ऐप्स जैसे- JioCinema, JioCloud और JioTV का ऐक्सेस भी मिल रहा है। न्यू ईयर वेलकम प्लान से रीचार्ज करने पर 2150 रुपये का फायदा पार्टनर कूपन या गिफ्ट्स के तौर पर दिया जा रहा है। EaseMyTrip से नए साल पर ट्रिप प्लान करने के लिए 1500 रुपये की छूट मिलेगी। Swiggy से 499 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 150 रुपये की छूट कूपन के जरिए मिल रही है। अगर यूजर्स Ajio शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीददारी करते हैं तो उन्हें 2500 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग पर 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन ऑफर किया जा रहा है। इन बेनिफिट्स के साथ इतने कम दाम में कंपनी के दूसरे प्लान उपलब्ध नही है। ऐसे में अगर आपको बेनफिट्स का फायदा उठाना है तो आज आपको मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments