Recent Posts

Breaking News

Kangra Airport विस्तार को मिली 40 फीसदी भूमि, अब तक 122 में से 49 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण


हिमाचल की बड़ी एवं महत्त्वाकांक्षी परियोजना कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अब तक करीब 40 फीसदी भूमि के अधिग्रहण काम पूरा होने जा रहा है। कुल 122 हेक्टेयर में से 49 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा प्रभावितों को दे दिया है। ऐसे में अब प्रदेश की ओर से तमाम सारी औपचारिक्ताओं को पूरा कर लिया जाए, तो केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय कभी भी आगामी प्रक्रिया शुरू कर सकता है। 

मांझी खड्ड के पार व एयरपोर्ट के साथ सटे सात मुहालों के लोगों को मुआवजा राशि मिलने के बाद विस्तारीकरण की दिशा में काम कभी भी शुरू किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल में कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार का काम रफ्तार पकड़ सकता है। प्रशासन ने प्रभावितों को अब तक करीब 299 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित कर दी है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के भू-अर्जन अधिकारी का कहना है कि प्रदेश सरकार से स्वीकृत राशि को तुरंत सहमति देने वालों के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है, ताकि इस प्रक्रिया को आसानी व तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

प्रदेश सरकार भी इस परियोजना को जल्द सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। सुरक्षा व पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए केंद्र सरकार व सेना भी अपनी आवश्यकताओं को दोहरा चुकी है। ऐसे में प्रदेश सरकार निचले लेवल पर औपचारिकताओं को पूरा कर आगे भेजती है, तो केंद्र से जल्द हरी झंडी मिल सकती है। उधर, लैंड कलेक्टर व एसडीएम कांगड़ा इंशात जस्वाल का कहना है कि हवाई अड्डा प्रभावितों को मुआवजा राशि देने का काम लगातार चल रहा है। प्रदेश सरकार से जैसे ही धनराशि आ रही है, संबंधित लोगों को सहमति देने पर ट्रांसफर की जा रही है। करीब 40 फीसदी भूमि एक्वायर हो गई है। अन्य मुहालों की प्रकिया भी चल रही है।

1200 परिवारों से ली जाएगी भूमि

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए क्षेत्र के 14 गांवों से करीब 1200 परिवारों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। अधिग्रहण के लिए सरकार ने 14 गांवों की सरकारी और निजी करीब 147 हेक्टेयर (करीब 3847 कनाल) जमीन चिह्नित की है। इसमें 122 हेक्टेयर निजी और 25 हेक्टेयर सरकारी भूमि चिह्नित की गई है। इस विस्तारीकरण की जद में करीब 938 मकान और 594 के करीब दुकानें आ रही हैं।

ये गांव आएंगे विस्तार की जद में

एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में दो विधानसभा क्षेत्रों के गांव आएंगे। इनमें विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के तहत बाग, बल्ला, बरस्वालकड़, भेड़ी, ढुगियारी खास, गगल खास, झिकली इच्छी, मुगरेहड़, सहोड़ा और सनौरा गांव आएंगे। इसके अलावा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत रछियालु, जुगेहड़, भड़ोत और कियोडिय़ां गांव इसकी जद में आएंगे। इन गावों में कई भवन और दुकानें ऐसे भी हैं, जो सरकारी भूमि पर बने हैं।

No comments