Recent Posts

Breaking News

Mahakumbh 2025 LIVE Updates: मकर संक्रांति पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के लिए निकले नागा साधु, अद्भुत नजारा

 

Naga Sadhu
Naga Sadhu

MahaKumbh Shahi Snan LIVE : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत के बाद आज, 14 जनवरी, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पहला अमृत स्नान हो रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए मेला प्रशासन ने परंपरागत शेड्यूल और अखाड़ों के स्नान क्रम का पालन करते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

त्रिवेणी संगम का आध्यात्मिक महत्व

महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम स्थल, जिसे 'त्रिवेणी संगम' कहा जाता है, पर होता है. यह स्थान हिंदू धर्म में गहरी धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यता रखता है. संगम में स्नान को पापों से मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना गया है.

शाही स्नान की परंपरा और नागा साधुओं का महत्व

महाकुंभ में शाही स्नान की शुरुआत नागा साधुओं से होती है. नागा साधुओं को संगम में स्नान का पहला अधिकार दिया जाता है, और यह परंपरा सदियों पुरानी है. इसके पीछे धार्मिक मान्यता है कि नागा साधु सनातन धर्म के रक्षक हैं और उनका स्नान कुंभ मेले की पवित्रता और महत्ता को बढ़ाता है.

गृहस्थ लोगों के लिए स्नान नियम

गृहस्थ जीवन जीने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में स्नान के कुछ विशेष नियम हैं. परंपरा के अनुसार, गृहस्थ लोग नागा साधुओं के स्नान के बाद ही संगम में डुबकी लगाते हैं. साथ ही, स्नान को पूर्ण और पवित्र तभी माना जाता है जब श्रद्धालु संगम में कम से कम पांच बार डुबकी लगाएं.

महाकुंभ का पहला स्नान: पल-पल की जानकारी

मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु संगम तट पर उमड़ पड़े हैं. यह दिन आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. महाकुंभ 2025 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और मकर संक्रांति पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के LIVE अपडेट्स जानने के लिए बने रहें यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ.

  • 09:11 AM • 14 Jan 2025

    Mahakumbh 2025 LIVE Updates: जर्मन के थॉमस भी पहुंचे महाकुंभ, ये बोले

    Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महा कुंभ में विदेशी लोग भी भारी संख्या में आ रहे हैं. जर्मन से जर्मन नागरिक थॉमस भी महाकुंभ में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, मैं महाकुंभ मेले में भाग लेने आया हूं. अभी मैंने डुबकी नहीं लगाई है पर डुबकी लगाऊंगा. उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि पानी ठंडा होगा लेकिन मैं कर लूंगा. मेले का आयोजन बहुत अच्छे से किया गया है और मेला बहुत बड़ा है. उन्होंने आगे कहा, मैं यहां आध्यात्मिक शक्ति को महसूस करने और भारतीय लोगों से मिलने आया हूं.

     

  • 08:59 AM • 14 Jan 2025

    Mahakumbh 2025 LIVE Updates: सदी का पहला महाकुंभ आरंभ- सीएम योगी

    Mahakumbh 2025 LIVE Updates: मकर संक्रांति पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान करने नागा साधु, संत निकल चुके हैं. सभी अखाड़े स्नान करने आ रहे हैं. इस बीच सीएम योगी का भी बयान सामने आय़ा है. सीएन योगी ने कहा है कि सदी का पहला महाकुंभ आरंभ हो चुका है. पहला अमृत स्नान हो रहा है. महाकुंभ के प्रति आकर्षण पूरे देश और विदेश में देखने को मिल रहा है वो अद्भूत है. सीएम योगी ने आगे कहा, संतों की अगुवाई में लाखों की संख्या में अखाड़ों का अमृत स्नान हो रहा है. श्रद्धालु डूबकी लगा रहे है. विदेशी श्रद्धालु भी महाकुंभ के साक्षी बन रहे है.

     

  • 06:25 AM • 14 Jan 2025

    Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live : महाकुंभ के पहले 'अमृत स्नान' का हुआ शुभारंभ

    Mahakumbh 2025 LIVE Updates: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान. विभिन्न अखाड़ों के साधुओं की शोभायात्रा देखिए.

     

  • 06:16 AM • 14 Jan 2025

    Kumbh Mela LIVE: मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, महाकुंभ के पहले 'अमृत स्नान' का हुआ शुभारंभ

    Mahakumbh 2025 LIVE Updates: मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. यह स्नान महाकुंभ 2025 के पहले 'अमृत स्नान' के रूप में मनाया गया. मकर संक्रांति हिंदू धर्म में एक विशेष पर्व है, जो सूर्य के दक्षिणी गोलार्ध से उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश का प्रतीक है.

    श्रद्धालुओं में उत्साह और उल्लास

    मुंबई से आईं श्रद्धालु अलका डडवाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यहां आकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है. पूरे देश से लोग महाकुंभ मेले में शामिल होने आए हैं. यह हमारे देश की एकता में विविधता का प्रतीक है. मुझे मकर संक्रांति के इस खास मौके पर यहां आने का सौभाग्य मिला."

    सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना

    डडवाल ने मेले के भव्य आयोजन के लिए सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा, "सरकार ने यहां बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं. पुलिस हर किसी की मदद कर रही है. मैं दिल से योगी सरकार का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने लोगों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराईं."

    साफ-सफाई और प्रबंधन पर श्रद्धालुओं का धन्यवाद

    एक अन्य श्रद्धालु ने प्रशासन की साफ-सफाई बनाए रखने की पहल की सराहना करते हुए कहा, "मैं प्रशासन का धन्यवाद करता हूं. भारी भीड़ के बावजूद उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा और सुनिश्चित किया कि किसी को कोई परेशानी न हो."

    महानिर्वाणी अखाड़े के साधुओं की शोभायात्रा

    इस बीच, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के साधुओं ने अमृत स्नान के लिए अपनी शोभायात्रा शुरू की. परंपरागत रीति-रिवाजों और धार्मिक मान्यताओं के साथ यह स्नान महाकुंभ के विशेष अवसर को और भी पवित्र बना रहा है.

    महाकुंभ का यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी एकता और आस्था का प्रतीक है. 



  • 06:05 AM • 14 Jan 2025

    Mahakumbh Mela LIVE: निरंजनी अखाड़ा के स्वामी कैलाशानंद गिरी को सुनिए

    Kumbh Mela LIVE: महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान पर निरंजनी अखाड़ा के स्वामी कैलाशानंद गिरी को सुनिए. 

     

  • 05:45 AM • 14 Jan 2025

    Mahakumbh Mela LIVE: पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों ने जुलूस शुरू कर दिया

    प्रयागराज Kumbh Mela LIVE: महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों ने जुलूस शुरू कर दिया है. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे. 

     :34 AM • 14 Jan 2025

  • मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पहला अमृत स्नान देखिए LIVE

    Mahakumbh Mela LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत के बाद आज, 14 जनवरी, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पहला अमृत स्नान हो रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए मेला प्रशासन ने परंपरागत शेड्यूल और अखाड़ों के स्नान क्रम का पालन करते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम स्थल, जिसे 'त्रिवेणी संगम' कहा जाता है, पर होता है. यह स्थान हिंदू धर्म में गहरी धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यता रखता है. संगम में स्नान को पापों से मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना गया है. महाकुंभ में शाही स्नान की शुरुआत नागा साधुओं से होती है. नागा साधुओं को संगम में स्नान का पहला अधिकार दिया जाता है, और यह परंपरा सदियों पुरानी है. इसके पीछे धार्मिक मान्यता है कि नागा साधु सनातन धर्म के रक्षक हैं और उनका स्नान कुंभ मेले की पवित्रता और महत्ता को बढ़ाता है. 

    गृहस्थ जीवन जीने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में स्नान के कुछ विशेष नियम हैं. परंपरा के अनुसार, गृहस्थ लोग नागा साधुओं के स्नान के बाद ही संगम में डुबकी लगाते हैं. साथ ही, स्नान को पूर्ण और पवित्र तभी माना जाता है जब श्रद्धालु संगम में कम से कम पांच बार डुबकी लगाएं. देखिए प्रथम अमृत स्नान की पूरी कवरेज.

     

  • 05:18 AM • 14 Jan 2025

    Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान के लिए निकले नागा साधु

    Shahi Snan News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान के लिए नागा संन्यासियों, योगियों, महंतों, महामंडलेशवरों की टोलियां रथों, हाथी, घोड़ों और ऊंटों पर सवार होकर निकली. यहां नीचे देखिए.

     

  • 12:58 AM • 14 Jan 2025

    Mahakumbh 2025 LIVE: अंत में निर्मल अखाड़ा करेगा स्नान

    Mahakumbh 2025 LIVE Updates: सभी अखाड़ों के बाद, सबसे आखिर में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा स्नान करेगा. यह अखाड़ा दोपहर 2:40 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा और 3:40 बजे घाट पर पहुंचेगा. चालीस मिनट स्नान के बाद यह 5:20 बजे तक अपने शिविर लौट आएगा.

    मेला प्रशासन की तैयारी

    मकर संक्रांति और वसंत पंचमी के लिए जारी इस शाही स्नान शेड्यूल में प्रशासन ने सभी अखाड़ों को उनकी जिम्मेदारियों और समय की जानकारी दे दी है. इसके साथ ही, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के स्नान कर सकें.

    इससे पहले आपको बता दें कि पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया. मेल प्रशासन के मुताबिक, सोमवार को शाम छह बजे तक 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं, संत महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया. मेला प्रशासन के मुताबिक, पहले स्नान पर्व के दौरान सभी घाटों और अखाड़ों पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. उसने बताया कि उद्यान विभाग ने पुष्पवर्षा के लिए खासतौर पर गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था की थी और महाकुंभ के सभी स्नान पर्वों पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां बरसाने की तैयारी है.

  • 12:55 AM • 14 Jan 2025

    Mahakumbh 2025 LIVE Updates: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान: दूसरे स्थान पर निरंजनी और आनंद अखाड़ा

    Mahakumbh 2025 LIVE: महानिर्वाणी के बाद श्री तपोनिधि पंचायती निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद स्नान करेंगे. ये अखाड़े सुबह 6:05 बजे शिविर से निकलेंगे और 7:05 बजे घाट पहुंचेंगे. इनके स्नान का समय 40 मिनट तय किया गया है.

    फिर संन्यासी अखाड़ों की बारी

    तीसरे क्रम में तीन संन्यासी अखाड़े—जूना, आवाहन, और पंचाग्नि अखाड़ा—संगम में अमृत स्नान करेंगे. ये अखाड़े 7:00 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे और 8:00 बजे घाट पर पहुंचेंगे. स्नान के बाद ये अखाड़े 9:40 बजे तक अपने शिविर लौट जाएंगे.

    बैरागी अखाड़ों का स्नान

    इसके बाद बैरागी अखाड़ों की बारी आएगी. इनमें सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा स्नान करेगा. इसका शिविर से प्रस्थान 9:40 बजे होगा और यह 10:40 बजे घाट पर पहुंचेगा. अन्य बैरागी अखाड़े—दिगंबर अनी और निर्वाणी अनी—अपने निर्धारित समय पर स्नान करेंगे. 

    उदासीन अखाड़ों का शाही स्नान

    अमृत स्नान के अंतिम चरण में उदासीन अखाड़ों का स्नान होगा. इसमें नया उदासीन अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा निर्वाण अपने-अपने क्रम में स्नान करेंगे.


  • 12:54 AM • 14 Jan 2025

    Kumbh Mela LIVE: मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान का पूरा शेड्यूल यहां जानिए

    Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को होगा. मेला प्रशासन ने इस भव्य आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अमृत स्नान के दौरान परंपरागत शेड्यूल का पालन करते हुए 13 अखाड़े एक-एक कर पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे.

    महाकुंभ का भव्य आगाज़

    पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद अब मकर संक्रांति के अमृत स्नान की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार शाही स्नान को "अमृत स्नान" का नाम दिया गया है. अखाड़ों के पारंपरिक क्रम और समय का पालन करते हुए स्नान की प्रक्रिया संपन्न होगी.

    सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े का स्नान

    परंपरा के अनुसार, सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी स्नान करेगा. यह अखाड़ा सुबह 5:15 बजे अपने शिविर से प्रस्थान करेगा और 6:15 बजे घाट पर पहुंचेगा. स्नान के लिए इसे 40 मिनट का समय दिया गया है. इसके बाद यह घाट से रवाना होकर 7:55 बजे शिविर लौटेगा.

No comments