लाइव हुई Moto g05 की पहली सेल; कीमत सिर्फ 6999 रुपये, 50MP कैमरा और 5200 mAh की बैटरी
Motorola ने हाल ही में Moto g05 के नाम से एक नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इसमें 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली बड़ी डिस्प्ले दी गई है।
ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन कम दाम में यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें क्या खूबियां ऑफर की गई हैं। आइए जानते हैं।
लाइव हुई पहली सेल
फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है। इसमें फॉरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड जैसे दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन को सेल में खरीदने पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। जिससे इसकी प्रभावी कीमत कम हो जाएगी।
मीडियाटेक हीलियो G81-Ultra प्रोसेसर
अफोर्डेबल स्मार्टफोन में कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G81-Ultra प्रोसेसर लगाया है। इसमें 4 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली HD+ डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.67 इंच है। मोटोरोला का यह पहला ऐसा फोन है, जो सेगमेंट में एंड्रॉइड 15 पर काम करता है। इसमें दो साल तक अपडेट भी मिले हुए हैं।
बड़ी बैटरी से लैस
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। यूजर्स 8MP के कैमरा से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें पावर सपोर्ट देने के लिए 5200 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जिसे 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है। इसमें बैटरी के लिहाज से कंपनी ने अच्छा काम किया है। इस सेगमेंट में ज्यादातर फोन 5000 mAh की बैटरी मिलती है।
Moto g05 के स्पेसिफिकेशन
- 6.67 इंच HD+ (1604 × 720 Pixels) 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
- ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G81-Ultra प्रोसेसर मिलता है, जो नॉर्मल टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है।
- 4GB LPDDR4X रैम, 64GB स्टोरेज
- एंड्रॉइड 15, 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ
- 50MP रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा
- फोन को IP52 की डस्ट और स्प्लैश रेटिंग मिली हुई है।
- इसमें 5200mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
No comments