Recent Posts

Breaking News

हम समझौता नहीं करेंगे…आशीष पटेल के बाद अनुप्रिया पटेल का आया बड़ा बयान, NDA गठबंधन का भी आया जिक्र,,

 

अनुप्रिया पटेल, अनुप्रिया पटेल बयान, मंत्री आशीष पटेल, योगी सरकार विवाद, यूपी राजनीति खबर, आशीष पटेल बयान, Anupriya Patel, Ashish Patel statement, Yogi government criticism, controversial remark, UP politics news, Ashish Patel bold statement
अनुप्रिया पटेल, अनुप्रिया पटेल बयान, मंत्री आशीष पटेल, योगी सरकार विवाद, यूपी राजनीति खबर, आशीष पटेल बयान, Anupriya Patel, Ashish Patel statement, Yogi government criticism, controversial remark, UP politics news, Ashish Patel bold statement

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं. दरअसल सिराथू विधायक पल्लवी पटेल पिछले काफी समय से प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगा रही हैं. अब इसी को लेकर आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान सामने आया है. 

योगी सरकार के केबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा, उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है. मैं थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाला नहीं हूं. ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान भी सामने आया है.

अनुप्रिया पटेल ने ये कहा

अनुप्रिया पटेल ने कहा, आपके नेता ने आपके बीच कुछ बातें साझा की. उनके मन में कुछ पीड़ा थी, इसलिए उन्होंने इस बात को कहा. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, अपना दल के किसी भी कार्यकर्ता या नेता की प्रतिष्ठा पर आंच आएगी तो हम कतई समझौता नहीं करेंगे. हमें जवाब देना आता है. अपना दल के खिलाफ जो षडयंत्र चल रहे हैं वो कहां, किसके इशारे पर चल रहे हैं हमारा एक एक कार्यकर्ता जानता है.एनडीए गठबंधन पर ये बोले आशीष पटेल

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा, हमारा गठबंधन एनडीए का पीएम की अगुवाई में 2014 में बना और आगे भी रहेगा. हमें जहां शिकायत करनी थी, हमने कर दी है. हम एनडीए के घटक दल हैं. आशीष पटेल ने आगे कहा, मेरे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. वो कहें तो छोड़ देंगे.

‘आज कितने मंत्री रो रहे‘

आशीष पटेल ने आगे कहा, आज कितने मंत्री रो रहे हैं, लेकिन उनकी मजबूरी है कि वह बोल नहीं सकते हैं. इस्तीफा तो डरपोक देते हैं. अगर मैं गलत हूं तो मुझे बर्खास्त कर दिया जाए. इसी के साथ आशीष ने पल्लवी पटेल पर निशाना साधते हुए कहा, धरना मास्टर के साथ कौन सा पुलिस अधिकारी दिनभर कॉल पर था. इसकी जांच की जाए.


क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. प्राविधिक शिक्षा आशीष पटेल हैं. पल्लवी पटेल का आरोप था कि पुरानी सेवा नियमावली के आधार पर नियुक्तियां कर अनियमितता की गई है. इसके विरोध में वह विधानसभा में धरने पर भी बैठी थीं. 

बता दें कि इसके बाद से आशीष पटेल अपनी ही सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. वह सूचना विभाग के डायरेक्टर शिशिर सिंह के खिलाफ भी कई आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

No comments