केवल इतने रुपये देकर Tata Punch लाएं घर! जानिए Down Payment से लेकर EMI तक का हिसाब

Tata Motors ने अपनी Most Selling Car को साल 2025 की शुरुआत होते ही महंगा कर दिया है। पहले 6.13 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध Tata Punch को अब ग्राहक बढ़ी हुई कीमतों के साथ 6.20 लाख रुपये के शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकेंगे।
अगर आप मौजूदा समय में टाटा पंच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ा बजट बढ़ाना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में पंच का बेस वेरिएंट खरीदने पर ऑन रोड कीमत क्या आएगी। साथ ही EMI और ब्याज के साथ टोटल खर्च पर भी एक नजर डालेंगे।
Tata Punch On Road Price और EMI Plan: अगर आप मौजूदा समय में टाटा पंच का Pure वेरिएंट खरीदते हैं, तो इसके लिए 6.20 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी। इस एसयूवी की खरीद पर आपको 68,198 रुपये रोड टैक्स और 35,572 रुपये इंश्योरेंस अमाउंट भरना पड़ेगा। इस तरह ऑन रोड कीमत 7,23,760 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस ऑन रोड कीमत पर एक लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 6,23,760 रुपये का Car Loan लेना पड़ेगा। मान लेते हैं कि 10 प्रतिशत की ब्याज दर पर आपको यह लोन 5 साल के लिए मिलता है। इस तरह 13,253 रुपये की EMI से आप 60 महीनों में यह लोन अदा कर सकेंगे।
कितना ब्याज लगेगा: 5 साल की EMI और 1 लाख रुपये Down Payment देने के बाद आप कुल 60 किस्तों में 1,71,423 रुपये ब्याज भरेंगे। इस तरह इंटरेस्ट के बाद आपकी गाड़ी की कीमत कुल 8,95,183 रुपये हो जाएगी, जिसमें 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट भी शामिल है।
Tata Punch के फीचर्स: इस माइक्रो एसयूवी को यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट व 6 एयरबैग के साथ तमाम सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। आपको बता दें कि क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
इंजन और परफॉरमेंस: Tata Punch को एकमात्र 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है। ये पावरट्रेन 87 बीएचपी की शक्ति और 115 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है।
हमारी राय: आपको बता दें कि ऊपर दी गई जानकारी डीलरशिप और स्थान के हिसाब से भिन्न हो सकती है। इसके अलावा अच्छी ब्याज दर के साथ Car Loan की मंजूरी मिलना आपके Credit Score और मासिक वेतन पर निर्भर करता है। हमारी सलाह है कि अगर आप महीने का 40 से 50 हजार तक कमा लेते हैं, तभी इसे EMI पर खरीदें।
No comments