Viral Video: क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज कैच! मैक्सवेल ने पलक झपकते ही कर दिया बड़ा करिश्मा...
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा कमाल की फुर्ती के लिए भी जाने जाते हैं. क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने अभी तक कई कमाल के कैच पकड़े हैं.
मैक्सवेल ने लपका हैरतअंगेज कैच
ब्रिसबेन हीट की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी. इसकी सबसे बड़ी वजह ग्लेन मैक्सवेल की फिल्डिंग रही. ग्लेन मैक्सवेल ने मुकाबले में कुल 4 कैच लपके. इस दौरान उनका आखिरी कैच सबसे शानदार रहा. दरअसल, ब्रिसबेन हीट की पारी का 17वां ओवर स्टार्स के गेंदबाज डेनियल लॉरेंस ने फेंका था. इस ओवर की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज विल प्रेस्टिज ने सामने की ओर बड़ी शॉट खेलने की कोशिश की, जो तेजी से लॉन्ग-ऑन की तरफ चली गई.
विल प्रेस्टिज ने जब शॉट लगाया तो लग रहा था कि ये एक बड़ा शॉट है जो छक्के तक पहुंच जाएगी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल वहीं पर मौजूद थे, जिन्होंने छलांग लगाई और गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया. जिससे उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोका और फिर गेंद को अंडरआर्म के जरिए वापस मैदान में पहुंचाया. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल वापस मैदान पर लौटे और कैच पूरा किया. ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी फुर्ती से इस मुश्किल कैच को काफी आसान बना दिया.
BBL 2024-25 में मैक्सवेल का प्रदर्शन
मैक्सवेल के लिए बीबीएल का ये सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. इस मुकाबले से पहले खेले गए 3 मैचों में वह सिर्फ 53 रन ही बना सके थे. वहीं, गेंदबाजी में भी एक विकेट ही हासिल किया है. ब्रिसबेन हीट के खिलाफ तो उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की.
No comments