Recent Posts

Breaking News

Weather Update: हिमाचल में कैसे रहेंगे आने वाले 48 घंटे, क्या होगी बारिश-बर्फबारी, जानिए

 


हिमाचल के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में गत चौबीस घंटे के दौरान हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार कोठी, गोंडला और कुकुमसेरी में बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि लंबे समय बाद हिमाचल के मैदानी इलाकों को धुंध से राहत मिली है। मौसम खराब होने की वजह से ताबो में माइनस 5.9 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है, जबकि ऊना में दिन के समय का तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी और पहली फरवरी को मौसम खराब रहेगा और इसका असर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में देखने को मिलेगा। हालांकि विभाग ने दो फरवरी को मौसम के साफ रहने की बात कही है, जबकि इसके बाद पांच फरवरी तक भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी राज्य भर के अलग-अलग हिस्सों में होगी। चार फरवरी को बहुत भारी बर्फबारी की संभावना रहेगी। चार फरवरी को जनजातीय क्षेत्रों का संपर्क कटने और वाहनों के फंसने का भी अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। यह पश्चिमी विक्षोभ तीन फरवरी तक उत्तरी-पश्चिमी भारत पर असर डालेगा।

No comments