Recent Posts

Breaking News

Weather Update: आज रात से बदल जाएगा मौसम, जानिए आगामी एक सप्ताह का पूरा हाल


 
राज्य में आगामी एक सप्ताह तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में आगामी 21 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कुल्लू, चंबा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिला में बर्फबारी होगी। जबकि इस अवधि के दौरान मैदानी इलाकों में तेज बारिश और गर्जना की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी की मध्य रात्रि से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होगी। 

मौसम खराब होने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। राज्य भर में सबसे कम तापमान ताबो में दर्ज किया गया है। यहां माइनस 13 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है और लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। प्रदेश के छह शहरों में तापमान माइनस में चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे के दौरान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक तामपान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने 17 और 19 जनवरी को मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाये रहने की भी संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस अलर्ट के बीच सभी उपायुक्तों और विभाग अधिकारियों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। फिसलन भरी सडक़ों में यातायात बाधित होने की संभावना है।

 जबकि इस दौरान वाहन चालकों को लो विलिबिल्टी का सामना करना पड़ सकता है। बर्फबारी की वजह से यातायात बाधित होने की संभावना है। आगामी दो दिन में रोजमर्रा की सप्लाई पर असर पडऩे की संभावना है।

ताबो -13.2, कुकुमसेरी -12.1, केलांग -9.1, समधो -9.0, मनाली -0.6, कल्पा -0.8, सियोबाग 0.0, भुंतर 0.3, भरमौर 1.1, ऊना 1.7, नारकंडा 1.7, सुंदरनगर 2.0, पालमपुर 2.0, कुफरी 2.2, मंडी 2.9, हमीरपुर 2.9, बिलासपुर 3.5, शिमला 4.2, कांगड़ा 4.2, धर्मशाला 5.0, नाहन 6.5, बरठीं 2.3, सराहन 1.3

No comments