Recent Posts

Breaking News

Weather Update: हिमाचल के सात जिलों में सोमवार से हिमपात का अलर्ट


हिमाचल प्रदेश में सोमवार से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सात जिलों के लिए भारी हिमपात का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में रविवार देर रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते सोमवार से सात जिलों चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल स्पीति, मंडी और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं अन्य जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सात जनवारी को भी चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहुल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। आठ जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा। गौर हो कि मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को भी बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया था, लेकिन पूरा दिन धूप खिली रही।

No comments