Recent Posts

Breaking News

भोपाल में लड़की के साथ कांड कर महाकुंभ भागा 10,000 इनामी नीतेश दुबे, पुलिस ने वहां साधु को देखा तो चौंक गई..

 



UP News: प्रयागराज महाकुंभ में लाखों लोग हर दिन आ रहे हैं. करोड़ों लोग प्रयागराज में मौजूद हैं. ऐसे में अपराधी या इनामी आरोपियों ये सोच रहे हैं कि वह प्रयागराज महाकुंभ में जाकर आसानी से बच सकते हैं. उन्हें लग रहा है कि पुलिस इतनी भीड़ में उन्हें कहां से खोज पाएगी? मगर अब ये बात ही अपराधियों पर भारी पड़ने लगी है. पुलिस प्रयागराज महाकुंभ में बच कर या भेष बदलकर घूम रहे अपराधियों-आरोपियों को खोज-खोज कर पकड़ रही है.

कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आया है. भोपाल देहात पुलिस को एक आरोपी की तलाश थी. आरोपी के खिलाफ युवती को सुसाइड के लिए उकसाना था. पुलिस उसे खोज रही थी. मगर वह पकड़ में नहीं आ रहा था. फिर पुलिस को पता चला कि आरोपी महाकुंभ में मौजूद है साधु का भेष बनाकर वहां रह रहा है. आरोपी को पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस को अंडरकवर ऑपरेशन को अंजाम देना पड़ा है.

पकड़ा गया नीतेश कुमार दुबे

दरअसल भोपाल के सूखीसेवनिया थाना इलाके में नाबालिग युवती ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि इस मामले में नीतेश कुमार दुबे नामक का युवक आरोपी है. उसके खिलाफ नाबालिग को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया.

मामले की गंभीरता देख पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की. मगर आरोपी फरार हो गया. इसके बाद भोपाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया. फिर पता चला कि आरोपी नीतेश दुबे महाकुंभ में है.

साधु बनकर घूम रहा था नीतेश दुबे

आरोपी नीतेश की तलाश के लिए पुलिस उसके गांव बिहार में पहुंची. तब पता चला कि वह प्रयागराज महाकुंभ में हैं. पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में जाकर उसे खोजा. मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया. फिर पता चला कि आरोपी नीतेश यहां साधु बनकर घूम रहा था. जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, वह भीड़ का फायदा उठाकर फिर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

मगर आरोपी महाकुंभ से सीधा बिहार के अपने गांव पहुंचा. पुलिस को ये बात पता चली तो पुलिस ने इस बार उसके गांव से ही उसे गिरफ्तार कर लिया. 

No comments