Recent Posts

Breaking News

10 दिन से लापता छात्रा का जंगल में मिला बैग, यूनिफार्म, पास के खेत में मिला एक हाथ

 

10 दिन से लापता छात्रा का जंगल में मिला बैग, यूनिफार्म, पास के खेत में मिला एक हाथ


10 दिन से लापता इंटरमीडिएट की छात्रा का गांव से सात किलोमीटर दूर जंगल में स्कूल बैग, यूनिफार्म और आईकार्ड मिला है। बैग के पास ही लंबे बाल मिले हैं और पास के खेत में एक हाथ (कंधे से) मिला है, जिसमें कलावा बंधा है। 

सूचना पर एसपी, सीओ, एसओ फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड ने जांच कर साक्ष्य जुटाए।

औरास थानाक्षेत्र के कबरोई गांव निवासी होमगार्ड ह्रदयनारायण गौतम की बेटी उपासना (17) गांव से एक किलोमीटर दूर सरौंद गांव के बीजेडी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। 10 फरवरी को उसकी जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा थी। वह घर से साइकिल लेकर सुबह 8:30 बजे स्कूल गई थी। परीक्षा देकर निकलने के बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने तलाश की लेकिन कुछ पता न चला। पिता की दिसंबर से प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी लगी है। बेटी के लापता होने की सूचना पर वह 12 फरवरी को घर आए और गुमशुदगी दर्ज कराई। 15 फरवरी को अज्ञात पर अपहरण की धारा बढ़ाई गई।

बेटी का पता न चलने पर वह फिर ड्यूटी पर चले गए। पुलिस और परिजन तलाश कर रहे थे। गुरुवार दोपहर गांव से करीब सात किलोमीटर दूर लहरू गांव निवासी कमलेश पासवान के खेत में चरवाहों ने कुत्ते को जंगल की ओर से एक हाथ लाते देखा तो ग्रामीणों को जानकारी दी। सूचना पर औरास थानाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। खोजी कुत्ता खेत के सामने ताल्ही गांव के जंगल पहुंचा, वहां छात्रा का स्कूल बैग, यूनिफार्म (नीला कुर्ता, सफेद सलवार) आईकार्ड, किताबें मिलीं। पास में लंबे बाल पड़े मिले।

ग्रामीणों में लापता छात्रा की हत्या की चर्चा शुरू हुई तो एसपी दीपक भूकर और सीओ अरविंद कुमार भी घटनास्थल पहुंच गए और छात्रा की तलाश के लिए जंगल में सर्च अभियान शुरू कराया। सीओ ने बताया कि बाल और हाथ छात्रा का है या किसी और का परिजनों से इसकी पुष्टि कराई जा रही है। पुलिस ने परिवार के कुछ सदस्यों से पूछताछ भी कर रही है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अभी छात्रा की यूनिफार्म और अन्य सामान मिला है। जंगल में टीमें जांच कर रही हैं। कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

पांच बहनों में सबसे बड़ी है उपासना
छात्रा उपासना पांच बहनों में सबसे बड़ी है। दूसरे नंबर की बहन दीपिका कक्षा 11 की छात्रा है। दोनों बहनें एक ही स्कूल में पढ़ाई करती हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा होने से कक्षा नौ और 11 छात्रों की छुट्टी कर दी गई है। इसलिए 10 फरवरी को उपासना अकेली ही स्कूल गई थी। वैसे दोनों बहनें साथ आती-जाती थीं। पांचों बच्चियों की जिम्मेदारी मां रामजानकी ही उठाती हैं। बेटी की यूनिफार्म, अन्य सामान के साथ अंग अवशेष मिलने से परिजन बेहाल हैं। पिता ने बताया कि उनकी बेटी हाथ में कलावा बांधती थी। वह प्रयागराज से घर के लिए निकले हैं, शुक्रवार सुबह घर पहुंचेंगे।

घर के मोबाइल की पुलिस निकलवा रही कॉल डिटेल
सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि परिजनों के मुताबिक, बेटी मोबाइल नहीं रखती थी। वह घर के ही नंबर से बात करती थी। उस नंबर से किस-किस से बात हुई, इसकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है, उससे कुछ जानकारी मिलने की संभावना है।

No comments