Recent Posts

Breaking News

साहिल ने खुद को हिंदू बताकर और सोनू नाम रखकर 11वीं की छात्रा के साथ किया कांड, लोगों ने यूं पकड़ लिया..

Hapur, Hapur News, Hapur Police, love jihad, love jihad case, love jihad in up, up viral news

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लव ज़ेहाद का मामला सामने आया है. यहां मुस्लिम लड़के साहिल ने हिंदू बनकर और अपना नाम सोनू रखकर नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ गंदा काम किया. आरोपी युवक छात्रा से जबरन शादी का दबाव भी बना रहा था. 

छात्रा ने शादी से साफ मना कर दिया. आरोप है कि आरोपी ने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. मगर तभी छात्रा ने शोर मचा दिया. तभी वहां स्थानीय लोग आ गए और लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी  सोनू उर्फ साहिल को हिरासत में ले लिया है. 

ये है पूरा मामला

ये पूरा मामला हापुड़ के गढ़ कोतवाली इलाके से सामने आया है. पीड़िता की मां की तहरीर के मुताबिक, छात्रा कक्षा-11 में पढ़ती है. हापुड़ के लुहारी गांव का रहने वाला साहिल ने सोनू बनकर उनकी बेटी को अपनी बातों में फंसाया और खुद को हिंदू भी बताया.  

पीड़िता की मां के मुताबिक, 10 फरवरी के दिन सोनू उर्फ साहिल पुत्र अय्युब बेटी को जबरन ले गया. उसने कहा कि वह उसके साथ शादी करेगा. वह उसे अमरोहा की तरफ ले गया. तभी बेटी ने कहा कि वह अभी नाबालिग है. बेटी ने शादी के लिए साफ मना कर दिया.

नशीला पदार्थ दे दिया

पीड़िता की मां का कहना है कि सोनू उर्फ साहिल ने गजरौला के होटल में बेटी को नशीला पदार्थ दे दिया और फिर गढ़मुक्तेश्वर के एक खाली बने मकान में बेटी को ले गया. वहां आरोपी छात्रा के साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा और छेड़खानी करने लगा. तभी साहिल ने उससे कहा कि वह सोनू नहीं बल्कि साहिल है. बताया जा रहा है कि तभी छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया. छात्रा की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद कई लोग पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ साहिल को जेल भेज दिया है.


पुलिस ने ये बताया

इस मामले में हापुड़ पुलिस ने मीडिया सेल ने बताया, पहचान छिपाकर नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

No comments