Recent Posts

Breaking News

1981 से यहां हूं अब 15 शव निकाले…नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का मंजर बताते हुए कांप उठे कुली सुगन मीणा..

 



प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली भारी भीड़ की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात दर्दनाक भगदड़ मच गई और 18 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे भी शामिल हैं. भगदड़ का मंजर कितना भयावह और दर्दनाक था, ये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले सुगन लाल मीणा बताते हैं. उनका कहना है कि इतनी लाश और भयावह मंजर देखने के बाद उनसे रात का खाना भी नहीं खाया गया. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले सुगन लाल मीणा भगदड़ का आंखों-देखा हाल बताते हैं. वह कहते हैं, 1981 से मैं यहां कुली का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक इतनी भीड़ नहीं देखी, जितनी यहां अब देख रहा हूं. जब से ये हादसा हुआ है, मैंने खाना भी नहीं खाया है. इतनी लाश देखने के बाद खाने का मन ही नहीं किया. 

लोग दबते चले गए

कुली सुगन लाल मीणा कहते हैं, प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर ही प्रयागराज स्पेशल ट्रेन को आना था. भारी संख्या में लोग उसका इंतजार कर रहे थे. मगर आखिरी में अचानक ऐलान हो गया कि वह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर नहीं बल्कि 16 पर आएगी. ये सुनते ही स्टेशन पर पहले से ही भारी संख्या में लोग एक साथ प्लेटफॉर्म नंबर-16 पर जाने की कोशिश करने लगे. प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर खड़ी सारी भीड़ प्लेटफॉर्म-16 जाने लगी और बाहर से आ रही भीड़ भी प्लेटफॉर्म नंबर 16 जाने लगी. तभी लोग एक-दूसरे से टकराने लगे और वहां भारी अफरा-तफरी मच गई और लोग नीचे दब गए. इतनी भारी भीड़ थी कि कई लोग एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर पड़े और दब गए. 

मैंने शव निकाले….

कुली सुगन लाल मीणा ने आगे बताया, हम सभी ये मंजर देख हैरान-परेशान हो गए. फौरन हमने मैंने और मेरे साथियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की. मगर तब तक अनहोनी हो चुकी थी. मैंने खुद 15 शव निकाले हैं. नीचे दबे 15 शवों को मैंने अपने हाथों से बाहर निकाला है. कुली सुगन लाल मीणा ये भी कहते हैं कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने ही पुलिस और दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी, तब जाकर वहां एंबुलेंस और पुलिस पहुंची. 

कुली सुगन लाल मीणा हमारे सहयोगी आजतक से बात करते हुए इमोशनल भी हो जाते हैं. वह कहते हैं कि इतनी लाश देखने के बाद उनसे रात का खाना भी नहीं खाया गया. उनका मन पूरी तरह से विचलित हो गया है.

No comments