कानपुर में नाबालिग लड़के ने अपने ही घर में की 1 करोड़ की चोरी, पुलिस ने जब पकड़ा तब कर रहा था होटल में...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़के ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और जेवर चुरा लिए. ऐसा कहा जा रहा है कि पिता ने बेटे को नशे और आवारागर्दी से रोकने के लिए उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने मामले की रिपोर्ट के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराए हुए सामान को बरामद कर लिया.
बता दें कि कानपुर के पनकी इलाके में रहने वाले पीड़ित एक बड़े डाई व्यापारी हैं. वह अपने इकलौते बेटे के साथ वहीं रहते थे. उनका बेटा एक प्रतिष्ठित स्कूल में हाई स्कूल का छात्र है, लेकिन उसकी संगत खराब हो गई. वह अपने से बड़ी उम्र के दोस्तों के साथ नशा करने और देर रात तक पार्टियों में शामिल होने लगा. पिता ने उसे इन दोस्तों से दूर रखने के लिए पनकी का घर छोड़कर रतनलाल नगर में किराए का महंगा मकान लिया. शुरू में बेटा ठीक रहा और पिता की फैक्ट्री जाने लगा, लेकिन जल्द ही उसकी पुरानी आदतें लौट आईं. इसके बाद पिता ने उसे सुधारने के लिए संपत्ति से बेदखल कर दिया.
इस फैसले से नाराज नाबालिग ने अपने पिता को सबक सिखाने की ठानी. उसने अपने चार दोस्तों आयुष, मणि, हिमांशु, आर्यन और आकर्ष के साथ मिलकर योजना बनाई और पनकी वाले घर में घुस गया. वहां तिजोरी में 21 लाख रुपये नकद और 80 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवर थे. सभी सामान चुराकर वह दोस्तों के साथ फरार हो गया. पिता को चोरी का पता चलते ही उन्होंने पनकी थाने में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की और पता चला कि बेटा अपने दोस्तों के साथ कल्याणपुर के एक होटल में ठहरा हुआ है. पुलिस ने छापा मारा तो वहां सिगरेट और शराब के साथ पार्टी चल रही थी. चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नाबालिग को हिरासत में लेकर बच्चों की अदालत में पेश करने की तैयारी है. पूछताछ में बेटे ने कहा, “पिताजी ने मुझे संपत्ति से बेदखल किया, इसलिए मैंने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की.”
पिता अपने बेटे की इस हरकत से टूट गए और मौके पर रो पड़े. उन्होंने कहा, "मैंने अपने बेटे के लिए पूरा कारोबार खड़ा किया. उसे सुधारने के लिए कदम उठाए, लेकिन उसने सब बर्बाद कर दिया. संपत्ति से बेदखल करना भी उसी के भले के लिए था, पर उसने ऐसा क्यों किया?" एडीसीपी ब्रजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था. सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है. यह घटना परिवार और समाज के लिए एक बड़ा सबक बन गई है.
No comments