Recent Posts

Breaking News

2 शादियां और 3 गर्लफ्रेंड, 12 बच्चों के पिता हैं एलन मस्क...; मीटिंग में बेटे को क्यों ले जाते हैं टेस्ला के CEO?

  

2 शादियां और 3 गर्लफ्रेंड... 12 बच्चों के पिता हैं एलन मस्क; मीटिंग में बेटे को क्यों ले जाते हैं टेस्ला के CEO?

टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। मगर इस बार की वजह अलग है। 14 फरवरी को सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट ने दावा किया कि वह एलन मस्क के पांच महीने के बेटे की मां हैं।

उनके इस खुलासे की चर्चा हर तरफ हो रही है। ऐसे में आइए जातने हैं एलन मस्क ने कितनी शादी की और उनके कितने बच्चे हैं...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने दो शादियां की हैं। उनकी तीन गर्लफ्रेंड भी रही हैं। इनसें कुल 12 बच्चे हुए हैं। एलन मस्क अक्सर अपने बच्चों के साथ मीटिंग और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करते भी दिखाई देते हैं। हाल ही डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन मस्क के बेटे का वीडियो भी खूब वायरल हुआ। पीएम मोदी के साथ बैठक में भी एलन मस्क के बच्चे मौजूद रहे। पीएम मोदी ने उन्हें गिफ्ट भी दिया।

एलन मस्क के बच्चों के नाम

  • नेवादा
  • विवियन
  • ग्रिफिन
  • काई
  • सैक्सन
  • डेमियन
  • X Æ A-12
  • एक्सा
  • स्ट्राइडर
  • एज़्योर
  • टेक्नो
  • 12वें बच्चे के नाम अभी गोपनीय।

पहली पत्नी से छह बच्चे

एलन मस्क की पहली शादी 2001 में कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन से हुई थी। वह साल 2002 में पहली बार पिता बने। एलन मस्क के पहले बेटे का नाम नेवादा अलेक्जेंडर था। मगर वह 10 हफ्ते से अधिक नहीं जी सका। जस्टिन विल्सन ने पांच और बच्चों को जन्म दिया। इन बच्चों के नाम काई, सैक्सन, डेमियन, विवियन और ग्रिफिन हैं। इनमें विवियन और ग्रिफिन जुड़वां हैं। 2008 में एलन मस्क और विल्सन ने तलाक ले लिया था।

अभिनेत्री से हुई दूसरी शादी... मगर बच्चा नहीं

तलाक के दो साल बाद यानी 2010 में एलन मस्क ने दूसरी शादी अभिनेत्री तलुलाह रिले से की थी। मगर यह रिश्ता सिर्फ दो साल ही चल सका। मगर एक साल बाद दोनों ने दोबारा शादी की। मगर 2016 में तलाक लेने के बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। इस शादी से कोई बच्चा नहीं हुआ।

गायिका से की शादी, तीन बच्चों को दिया जन्म

गायिका ग्रिम्स और एलन मस्क ने 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। दो साल बाद 2020 में गायिका ने पहले बच्चे को जन्म दिया। इस बच्चे का नाम X Æ A-12 है। X Æ A-12 का नाम बदल कर अब X Æ A-Xii कर दिया गया है। बाद में कंपल ने दो बेटा-बेटी को जन्म दिया। इनमें एक्सा डार्क साइडरेल बेटी और टेक्नो मैकेनिकस लड़का है। हालांकि 2022 में एलन मस्क और ग्रिम्स ने तलाक ले लिया।

कंपनी की एग्जीक्यूटिव से 3 बच्चे

एलन मस्क के अपनी कंपनी न्यूरालिंक की महिला एग्जीक्यूटिव के साथ भी रिश्ते हैं। इस महिला का नाम शिवोन जिलिस है। 2021 में महिला ने एलन मस्क के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इनका नाम स्ट्राइडर और एज्योर हैं। जून 2024 में एलन मस्क ने अपने 12वें और जिलिस ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है। अभी तक बच्चे के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

एंबर हर्ड से भी रिस्ते

एलन मस्क ने दिग्गज अभिनेत्री एंबर हर्ड को भी लगभग एक साल तक डेट किया। इसका खुलासा एंबर के पति जॉनी डेप ने किया था। हालांकि एलन मस्क और एंबर ने पहले रिश्ते से इनकार किया। मगर बाद में एलन मस्क ने मोहब्ब्त की बात स्वीकार की।

मीटिंग में बच्चों को क्यों लाते हैं एलन मस्क?

एलन मस्क अक्सर मीटिंग में अपने बच्चों को ले जाते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस के बाद पीएम मोदी के साथ बैठक में भी एलन मस्क के बच्चे दिखे। बीबीसी से बातचीत में अमेरिकन यूनिवर्सिटी के पब्लिक कम्युनिकेशन के प्रोफेसर कर्ट ब्रैडॉक ने इसके पीछे की वजह बताई।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में बच्चों को शामिल करना एक राजनीतिक कदम है। इसका उद्देश्य मिलनसार दिखना है। ब्रैडॉक का मानना है कि बच्चों को जानबूझकर शामिल किया जाता है। ब्रैडॉक का मानना है कि यह ध्यान को भटकाने वाली रणनीति है। इससे एलन मस्क और ट्रंप को फायदा होगा।

ट्रंप को होगा फायदा

रणनीतिक संचार सलाहकार जॉन हैबर अमेरिका में पांच राष्ट्रपति चुनाव में काम कर चुके हैं। वे हार्वर्ड में पढ़ाते हैं। उनका कहना है कि मस्क के बच्चों का मीटिंग में बार-बार शामिल होने और वायरल पल बनाने से ट्रंप को फायदा होगा। इससे लोग जरूरी चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, क्योंकि उनका ध्यान बच्चों की अटपटी हरकतों पर होता है। उधर, एलन मस्क की पूर्व प्रेमिका ग्रिम्स ओवल ऑफिस में अपने बेटे के पहुंचने पर आपत्ति जता चुकी हैं।

No comments