Recent Posts

Breaking News

2 साल में 42 हजार नौकरियां दी, विक्रमादित्य बोले, आरटीआई से जानकारी मांग सकता है विपक्ष

 


पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने दो साल में कितने बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा, इसका आंकड़ा उपलब्ध है। विपक्ष को इस आंकड़े पर कोई संशय हो, तो सूचना अधिकार के माध्यम से जानकारी मांग सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार देने के आंकड़ों को विधानसभा में भी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने दो वर्ष के कार्यकाल में 42 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियों के अवसर प्रदान किए हैं, जबकि पूर्व भाजपा सरकार अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में मात्र 20 हज़ार नौकरियां ही दे पाई थी।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अब तक 3202 पद भरे जा चुके हैं और इस वर्ष लगभग 8000 पद और भरे जाएंगे। कांस्टेबल के 1088 पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 2061 वन मित्रों की भर्ती के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जल शक्ति विभाग में 3000 पद, मेडिकल एजुकेशन विभाग में 909 भर्तियां की गई हैं। 530 पद आउटसोर्स आधार पर भरे गए हैं तथा 942 अन्य पद भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में भी 25 हजार 516 भर्तियां की गई हैं।

जल्द फैसला लेगी सरकार

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने करूणामूलक आश्रितों को रोजगार देने के लिए मंत्रिमंडल स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति की सिफारिश के आधार पर ही राज्य सरकार आगामी कदम उठाएगी।

443 प्रस्तावों को मंजूरी

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 443 औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इससे निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के लिए 680 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

No comments