Recent Posts

Breaking News

2002 का जन्म, 2021 में नियुक्ति और हो गई लखनऊ स्टेशन से TTE काजल सरोज अरेस्ट, इसने क्या कांड किया?

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक फर्जी महिला टीटीई अरेस्ट की गई है. युवती का नाम काजल सरोज है. युवती को तब पकड़ा गया जब वह टीटीई की ड्रेस पहनकर, गले में आईकार्ड डालकर और हाथ में कॉपी-पेन के साथ यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी. 

मगर जब रेल अधिकारियों को युवती पर शक हुआ तो उन्होंने उससे उसकी पोस्टिंग, ट्रेनिंग और विभाग के बारे में जानकारी ली. मगर युवती किसी भी सवाल का उत्तर नहीं दे पाई. इसके बाद युवती को फौरन हिरासत में ले लिया गया. दरअसल युवती फर्जी टीटीई बनकर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रही थी. 

जन्म तारीख और नियुक्ति तारीख ने पकड़वा दिया

काजल के गले में जो आई कार्ड था, उसपर जन्म तारीख 16 मार्च 2002 लिखी हुई थी. काजल की नियुक्ति तारीख भी 2021 थी. लड़की की उम्र 22 साल थी, जो की रेलवे नियमों के खिलाफ था. रेलवे नियमों के मुताबिक, टीटीई के पद पर सीधे नियुक्ति नहीं की जाती. टीसी से प्रमोट होकर टीटीई बनाया जाता है और इस पोस्ट के लिए 14 से 15 सालों का अनुभव भी होना चाहिए. ऐसे में पुलिस और रेल अधिकारियों का काजल के फर्जी टीटीई होने का शक पुख्ता हो गया, क्योकिं काजल सरोज सिर्फ 22 साल की ही थी. 

दूसरी तरफ काजल के आईकार्ड पर उसका नाम, पता और कर्मचारी नंबर सब लिखा था. जब इसकी जांच की गई तो सामने आया कि कार्ड पर लिखा कर्मचारी नंबर, पदनाम और तैनाती स्थल तक फर्जी था. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज करके उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी.

महिला टीसी को हुआ था शक

दरअसल रेलवे के वेटिंग रूम के वॉशरूम में काजल सरोज टीटीई बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी. तभी वहां एक महिला टीसी आ गई. उसने काजल को देखा तो उसे शक हुआ और मामले की जानकारी रेल अधिकारियों को दी और ये पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. फिलहाल पुलिस काजल सरोज से जानकारी निकलवा रही है.


No comments