Recent Posts

Breaking News

शर्मनाक! अयोध्या में 22 साल की युवती की न्यूड बॉडी मिला, उसके साथ ये सब क्या हो गया?

 

Ayodhya, Ayodhya News, Ayodhya Crime. Ayodhya Police, Ayodhya Viral News, UP Crime, UP News
Ayodhya

UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 22 साल की युवती का नग्न अवस्था में शव मिला है. युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जिस युवती का शव मिला है, वह कल शाम से लापता थी और परिजन उसे खोज रहे थे. 

युवती का शव नाले के पास पड़ा मिला है. ये नाला युवती के गांव के पास ही है. मौके पर ही युवती के खून से लथपथ कपड़े भी बरामद किए गए हैं. परिजनों का दावा है कि बेटी के साथ रेप करके उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अयोध्या में युवती के साथ ये क्या हुआ?

ये चौंकाने वाला मामला अयोध्या के सहनवा गांव से सामने आया है. यहां रहने वाली युवती कल शाम से ही गायब थी. परिजन उसे खोज रहे थे. मगर उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. तभी आज सुबह युवती का शव गांव के बाहर मौजूद नाले के पास से मिला. 

युवती के कपड़े खेत में मिले हैं, जो खून से लथपथ थे. बता दें कि परिजनों ने कल ही युवती के गायब होने की सूचना पुलिस को दे दी थी और पुलिस भी युवती को खोज रही थी. मगर इसी बीच उसकी हत्या करके शव को नाले के पास डाल दिया गया. फिलहाल ये साफ नहीं है कि युवती के साथ रेप किया गया है या नहीं, फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. क्षेत्र में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी सीईओ आशुतोष तिवारी ने बताया, 22 वर्षीय लड़की के लापता होने की शिकायत मिली थी. तलाशी की जा रही थी. युवती के शव को बरामद कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मामले का खुलासा किया जाएगा.


No comments