Recent Posts

Breaking News

होटल में मृत मिले युवक-युवती, छाती में लगी थी एक-एक गोली, 24 फरवरी को घर से पेपर देने निकली थी युवती, मगर घर नहीं पहुंची..

 

Gurugram होटल में मृत मिले युवक-युवती, छाती में लगी थी एक-एक गोली, 24 फरवरी को घर से पेपर देने निकली थी युवती, मगर घर नहीं पहुंची

Gurugram : अपने घर से पेपर देने के लिए निकली एक युवती की यहां एक होटल में एक युवक के साथ डेड बॉडी मिली है। 

दोनों की छाती में गोली लगी है। दोनों की पहचान की गई तो पता चला कि युवक निखिल (23) पटौदी के गांव लोकरी का रहने वाला था और युवती कोमल (20) शिकोहपुर गांव की रहने वाली थी। डेड बॉडी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस को दोनों के शव के पास से एक पिस्टल भी मिली है।

Gurugram : कोमल सोमवार को अपने घर से पेपर देने के लिए निकली थी

जानकारी के अनुसार शिकोहपुर गांव की रहने वाली युवती कोमल सोमवार 24 फरवरी को अपने घर से पेपर देने के लिए निकली थी। शाम को पेपर देकर वह घर नहीं पहुंची। घर वाले उसकी तलाश करते रहे। इसी बीच मानेसर के निकट हवेली होटल से पुलिस को सूचना मिली कि होटल के कमरा नंबर-303 में एक युवक व युवती की डेड बॉडी पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा किया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लिए। होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने लडक़ा व लडक़ी के परिजनों को सूचना दी।

रात तक घर नही पहुंची

लडक़ी के परिजनों का कहना है कि वह सोमवार को गांव से गुरुग्राम पेपर देने के लिए गई थी। रात तक घर नही पहुंची है। मानेसर थाना प्रभारी सतेंद्र के मुताबिक कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद था। दोनों की छाती में एक-एक गोली लगी है। उनके कमरे से 315 बोर का एक देसी पिस्टल भी मिला है। पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या का केस लग रहा है। एहतियात के तौर पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज भी खंगाल रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

No comments