Recent Posts

Breaking News

2 लाख की दुकान ली, सब लॉस में है व्यापारी रो रहे...महाकुंभ में बैग बेचने आए इस दुकानदार का दुख जानिए

 


Mahakumbh News: एक तरफ महाकुंभ की धूम मची हुई है. करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. मगर यहां के पॉश मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आए व्यापारियों का आरोप है कि महाकुंभ प्रशासन की अव्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. ग्राहकों के न पहुंचने से उनका व्यापार ठप हो गया है. इस दौरान कुछ दुकानदार यूपी Tak के कैमरे के सामने अपने दर्द को साझा करते हुए भावुक हो गए.  

महाकुंभ में बैग बेचने आए एक व्यापारी ने कहा, "2 लाख रुपए देकर हमने यह दुकान खरीदी. हमारा अबतक कोई प्रॉफिट नहीं निकल रहा है. अब तक सब लॉस में है. यहां धूल मिट्टी की वजह से सामान खराब हो रहा है. पूरा मार्केट बरबाद है. सब दुकानदार रो रहे हैं."

उत्तराखंड से महाकुंभ में दुकान लगाने आए सुरेश कुमार गुप्ता नामक व्यापारी ने कहा, "इस मेले में मेरा सामान 25% भी नहीं बिका है. नीलामी के बाद उचित बोली बोलकर हमने दुकान खरीदी थी. टोटल दुकान की कीमत 15 लाख रुपये है. प्रशासन अपनी बता पर खड़ा नहीं उतरा. हम व्यापारी लोग रो गए हैं. अगले महीने 17 मार्च को मेरी बेटी की शादी है. लाखों रुपये कर्जा लेकर मैंने 70 लाख का इन्वेस्टमेंट किया. हमने कुछ कमाया नहीं बल्कि गंवा दिया."

उन्होंने आगे कहा, "मेरी दुकान का खर्चा तक नहीं निकला है. बेटी के बारे में मैंने क्या-क्या सपने सोच कर रखे थे. पता नहीं वो सपना पूरा होगा कि नहीं होगा. प्रशासन ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया." 

No comments