इतनी मेहनत से शिव शंकर सिंह बने थे थाना प्रभारी, 30 हजार के चक्कर में ऐसा फंसे, अब जिंदगी भर पछताएंगे
UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में थाने पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते हुए पकड़ा लिया. कार्रवाई के बाद थाने में हड़कंप मच गया. थाने से एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को पकड़ने के बाद उसे गाड़ी में बैठाने लगी. इस दौरान वहां हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पकड़े गए प्रभारी निरक्षक गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं था. फिर उसे जबरन गाड़ी में बैठाया गया.
30 हजार के चक्कर में फंस गए शिव शंकर सिंह
ये पूरा मामला मिर्जापुर के चील्ह थाना का है. यहां तैनात प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. प्रभारी निरीक्षक ने थाने में पीड़ित का मुकदमा लिखने के लिए पैसे की मांग किया था, जिसकी शिकायत एंटी करप्शन में पीड़ित ने दर्ज करवाई थी.
इसके बाद एंटी करप्शन की टीम थाने पहुंची और योजना के तहत जैसे ही प्रभारी निरीक्षक ने 30 हजार रुपये हाथ में लिए, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को शहर कोतवाली लाया गया, जहां पर एंटी करप्शन की टीम ने कागजी कार्रवाई कर उसे वाराणसी ले गई. बता दें कि इस दौरान पुलिस अधिकारी गिड़गिड़ाता रहा और गाड़ी में बैठने के लिए तैयार ही नहीं हुआ. मगर उसे जबरन गाड़ी में बैठाया गया. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Post Comment
No comments